बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) के पद के लिए मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया २२ नवंबर से ही शुरू हो चुकी है। ये आवेदन केवल वे उम्मीदवार ही भर सकते हैं, जिन्होंने बीपीएससी सीडीपीओ का प्री एग्जाम क्वालिफाई किया है। प्री परीक्षा का रिजल्ट १९ सितंबर को जारी किया गया था। तो आइए जान लेते हैं मेन परीक्षा के आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।
पद का नाम– बाल विकास परियोजना अधिकारी
पद की कुल संख्या– ३०
जनरल- १५
ओबीसी- १०
एससी- ५
महत्वपूर्ण तारीखें
मेन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– ११ दिसंबर २०१८
आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख- ५ दिसंबर २०१८
ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- २० दिसंबर २०१८ (शाम ५ बजे तक)
उम्र सीमा
- इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा २१ साल और अधिकतम उम्र सीमा ३७ साल तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
आरक्षण
- जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जो बिहार के मूल निवासी होंगे। अन्य राज्य के आवेदकों के लिए ये मान्य नहीं होगा।
- आरक्षण वर्ग के आवेदकों के पास जाति प्रमाण होना होना आवश्यक है। बिना जाति प्रमाण पत्र के उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट– http://www.bpsc.bih.nic.in/
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आवेशन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ बिहार से बाहर राज्य के निवासी- ७५० रुपए
- बिहार मं रहने वाले एससी/एसटी- २०० रुपए
- पीएच वर्ग के आवेदक- २०० रुपए
कैसे करें आवेदन
- इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप उपर दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी विवरणों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद यहां आपको मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी ऑनलाइन सबमिट करनी होगी।
- फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आप चाहे तो बैंक से ड्राफ्ट बनाकर भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
- ऑफलाइऩ फॉर्म और आवेदन शुल्क आपको इस पते पर भेजना होगा।
- पता- संयुक्त सचिव- सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग,जवाहर लाल नेहरु रोड (बेली रोड), पटना – ८००००९
मेन परीक्षा के लिए सिलेबस
- इस परीक्षा के लिए अनिवार्य विषय के रुप में सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन पेपर ९ और २ को रखा गया है।
- वैकल्पिक विषय के रुप में उम्मीदवार गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और श्म एवं समाज कल्याण में से किसी एक विषय का चयन कर सकते हैं।
- मेन परीक्षा ३ घंटे के लिए ली जाती है।
निष्कर्ष
मेन परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अक्सर विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां निकाली जाती है। ऐसे में आप भी अगर बीपीएससी से जुड़े किसी वैकेंसी के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।