बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के पास बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में नौकरी पाने का मौका है। क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बैंक ने ६ अलग- अलग पदों के ९१३ वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन उम्मीदवार इनमें से केवल किसी एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वक्त रहते ही अपने सारे दस्तावेजों को सही कर अपनी तैयारी पूरी करलें। चलिए जानते हैं कि आवेदन के लिए क्या-क्या है ज़रूरी।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- ५ दिसंबर २०१८
आवेदन करने की आखिरी तारीख- २६ दिसंबर २०१८
पद का नाम- स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पदों की कुल संख्या– ९१३
पदों का विवरण
लीगल ऑफिसर एमएमजी/स्केल ।।।- २०
लीगल ऑफिसर एमएमजी/स्केल ।।- ४०
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- सेल्स एमएमजी/स्केल ।।- १५०
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- सेल्स जेएमजी/स्केल ।- ७००
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेसन्स एमएमजी/स्केल ।।- १
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेसन्स जेएमजी/स्केल ।- २
उम्र सीमा
- इन सभी पदों के लिए उम्र सीमा अलग- अलग तय की गई है।
- लीगल ऑफिसर एमएमजी/स्केल ।।। के लिए आयु सीमा कम से कम २८ साल से लेकर अधिक से अधिक ३५ साल तय की गई है।
- वहीं लीगल ऑफिसर एमएमजी/स्केल II के लिए उम्र सीमा २५ से ३२ साल रखी गई है।
- वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस – सेल्स एमएमजी/स्केल ।। के पद के लिए २५ से ३५ साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- वहीं वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- सेल्स जेएमजी/स्केल । और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेसन्स जेएमजी/स्केल । के पदों के लिए आयु सीमा २१ से ३० साल निर्धारित की गई है।
- वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेसन्स एमएमजी/स्केल ।। के लिए उम्र सीमा २५ से ३५ साल तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
- लीगल के दोनों पदों के लिए आवेदक के पास लॉ में बैचलर्स की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही इसके लिए लीगल डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर के रूप में ५ और ३ सालों का अनुभव होना भी जरूरी है।
- इसके अलावे वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव अलग-अलग रखे गए हैं।
- शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
आधिकारिक वेबसाइट– https://www.bankofbaroda.com/
नोटिफिकेशिन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करें
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक उपर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक शुल्क के रुप में जनरल/ओबीसी को ६०० रुपए एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी को १०० रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया और सिलेबस
- इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा कुल २०० अंकों की ली जाएगी।
- इसमें आवेदक का रिजनिंग, इंगलिश लैंगवेज, क्वांटेटिव एप्टीट्यूट, प्रोफेशनल नॉलेज का ज्ञान परखा जाएगा।
- यह परीक्षा कुल २ घंटे की होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसमें प्रत्येक गलत जवाब के ०.२५ अंक काट लिए जाएंगे।
- इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
निष्कर्ष
इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति देश में कहीं पर भी दी जा सकती हैं। चुने गए अभ्यर्थियों को १२ महीनों के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। इसके लिए उन्हे ३ साल सर्विस में बने रहने का बॉन्ड भी भरना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशलिस्ट अफसर भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आवेदक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।