UPSRTC ने बारहवीं पास छात्रों के लिए निकाली वेकेंसी, १२ अगस्त है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

[simplicity-save-for-later]
2968
UPSRTC वेकेंसी

अगर आप भी बारहवीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो उत्तरप्रदेश सरकार आपको दे रहा है ये मौका। उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC)  ने कंडक्टर के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं । ये आवेदन सहारनपुर जिले के लिए निकाली गई है। ये नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसआरटीसी संविदा कंडक्टर भर्ती का आवेदन भर सकते हैं। जल्द करें क्योंकि कुछ ही दिनों में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बंद हो जाएंगे और ध्यान रहें इस पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख– १२ अगस्त २०१८

आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.com

नोटिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन सुबह १० बजे से लेकर शाम ५ बजे तक खुला होता है। १२ अगस्त को शाम ५ बजे के बाद जमा किया गया कोई भी फॉर्म मान्य नहीं होगा।

पदों की कुल संख्या- ३३३

  • सामान्य- १५९
  • अनुसूचित जाति- ६६
  • अनुसूचित जनजाति- २३
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- ८५

पद का नाम– कंडक्टर (संविदा)

उम्र सीमा

  • इच्छुक उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा कम से कम १८ से ४० साल है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बारहवीं पास होना चाहिए।
  • साथ ही उम्मीदवार का आईटीआई या ए लेवल पास होना भी जरूरी है।

कार्यक्षेत्र- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग वालों के लिए आवेदन शुल्क २०० रुपये है।
  • एससी और एसटी वर्ग वालों के लिए आवेदन शुल्क १०० रुपये है।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे।

–  आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाएं।

– यहां रिक्रुटमेंट पर क्लिक करने के बाद उत्तरप्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट संविदा कंडक्टर रिक्रुटमेंट एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

– यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा, जिसमें आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी।

– फॉर्म भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया इंटरमीडिएट में प्राप्त हुए अंकों के मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • इसके लिए हर बार अलग- अलग मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • मैरिट लिस्ट के अनुसार ही अलग- अलग क्षेत्रों में उम्मीदवारों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
  • इंटरमीडिएट में बराबर अंक पाने वाले दोनों अभ्यर्थियों में से जिसकी उम्र ज्यादा होगी, उसे वरीयता दी जाएगी।

चयन के बाद इन बातों का भी रखें ख्याल

  • चयनित अभ्यर्थी को क्षेत्र के किसी भी डिपो में तैनात किया जा सकता है।
  • चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवार को वेरिफिकेशन के लिए अपने सारे पेपर जमा करवाने पड़ेंगे। दस्तावेज में गड़बड़ी पाई जाने पर उम्मीदवार के चयन को निष्क्रिय भी किया जा सकता है।
  • आरक्षण का लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों को अपना आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.