अगर आप सरकारी नौकरी पाने के लिए कॉम्पेटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी करना ही आपका लक्ष्य है। तो आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन जरूर करें। यूपीएससी ने हाल ही में डिप्टी डायरेक्टर, सेफ्टी ऑफिसर समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए योग्यताएं अलग- अलग हैं, जो हमने आर्टिकल में बताई हैं। अगर आप भी यूपीएससी की ओर से निकाली गई भर्तियों के लिए योग्यता रखते हैं, तो जल्द आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- १३ दिसंबर २०१८
पदों की कुल संख्या- ६०
पदों के नाम और संख्या
एयर सेफ्टी ऑफिसर- १६
असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस- ३७
डिप्टी डायरेक्टर(सेफ्टी)- १
साइंटिस्ट बी(केमिस्ट)- ६
उम्र सीमा
- यहां विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की गई है।
- हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
- एयर सेफ्टी ऑफिसर– अधिकतम उम्र सीमा ३५ साल
- असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स– अधिकतम उम्र सीमा ४० साल
- डिप्टी डायरेक्टर(सेफ्टी)– अधिकतम उम्र सीमा ४३ साल
- साइंटिस्ट बी(केमिस्ट)– अधिकतम उम्र सीमा ३५ साल
शैक्षणिक योग्यता
- सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग तय की गई है।
- एयर सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
- असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स के पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल/मैकेनिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी/एयरोनॉटिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री या फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स सबजेक्ट के साथ मास्टर्स या बीएससी की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा इस पोस्ट के लिए अनुभव भी जरूरी है।
- डिप्टी डायरेक्टर (सेफ्टी) के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
- साइंटिस्ट बी(केमिस्ट) के पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कैमेस्ट्री में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
ऑफिशियल वेबसाइट- http://www.upsc.gov.in
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
कैसे करें आवेदन
- इन पदों के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां फॉर्म में पूछे गए सभी विवरणों को आपको सही तरीके से भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर के फॉर्म जमा कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
- यहां आवेदन शुल्क के तौर पर आपको २५ रुपए जमा करवाने होंगे।
चयन प्रक्रिया
- इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
इन सभी पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में होगी।
निष्कर्ष
संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी की स्थापना आजादी से पहले साल १९२६ में की गई थी। यह एक सरकारी संस्था है, जो ग्रुप ए और ग्रुप बी श्रेणी के आधिकारियों का चयन करती है। यूपीएससी की ओर से समय- समय पर कई पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं।