देश की सेवा करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक बार फिर भारतीय सेना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (।।) २०१८ के नोटिफिकेशन जारी कर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों को इसके लिए आमंत्रित किया है। हालांकि फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रियाएं जान कर तुरंत फॉर्म भर लें।
ऑफिशियल वेबसाइट– upsc.gov.in
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख– ३ सितम्बर २०१८
परीक्षा की तारीख– १८ नवंबर २०१८
पदों की संख्या– ४१४
पदों के नाम
- इंडियन मिलिट्री सर्विस, देहरादून- १०० पद
- इंडियन नेवल अकादमी, एझीमाला- ४५ पद
- एयर फ़ोर्स अकादमी, हैदराबाद- ३२ पद
- ऑफिसर्स ट्रेनिग अकादमी, चेन्नई- २२५ पद
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई (SSC Women)- १२ पद
UPSC CDS परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है, जिसमें इंडियन मिलिट्री सर्विसेज, इंडियन नवल अकादमी, एयर फोर्स अकादमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जाता है।
उम्र सीमा
- आईएमए (IMA) और इंडियन नेवल अकादमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म २ जुलाई, १९९५ से १ जुलाई २००० के बीच होना चाहिए।
- एयर फोर्स अकादमी के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा २० से २४ साल तय की गई है।
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (मेल) और (फीमेल) के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा २ जुलाई १९९४ से लेकर १ जुलाई २००० के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
- आईएमए (IMA) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या उसके समकक्ष होना चाहिए।
- इंडियन नेवल अकादमी के उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- एयर फोर्स अकादमी के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट में फिजिक्स और मैथ्स विषयों से पढ़ाई के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावे उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग से बैचलर डिग्री भी हो सकती है।
कुछ अन्य योग्ताएं
- उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यताओं के अलावे इन पदों के लिए और भी कुछ योग्यताएं आवश्यक हैं।
- आईएमए, इंडियन नेवल अकादमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (मेल) के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (फीमेल) के लिए सिर्फ अविवाहित और विधवा औरतें ही आवेदन कर सकती हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए लिया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जरूर करें। रजिस्ट्रेशन करने पर SSB द्वारा साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें- Online Registration