इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किए युवाओं के पास उत्तर प्रदेश में बिजली निगम लिमिटेड (UPPCL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जी हां, यूपीपीसीएल ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए सीधी भर्तियां निकाली है। ऐसे में अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो जल्दी करें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत ६ नवंबर से ही हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं इन पदों के आवेदन से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- ३० नवंबर २०१८
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- ३० नवंबर २०१८
फॉर्म पूरा भरने की आखिरी तारीख- ३० नवंबर २०१८
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- दिसंबर, २०१८
परीक्षा की तारीख- दिसम्बर का दूसरा हफ्ता
पदों की कुल संख्या- २९९
इलेक्ट्रिकल – १८०
कंप्यूटर साइंस – ४०
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली-कम्युनिकेशन- ६१
सिविल- १८
ऑफिशियल वेबसाइट- http://www.uppcl.org
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
कैसे करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदक ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
- आवेदकों को आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी- १००० रुपए
एससी/एसटी (केवल यूपी के रहने वाले)- ७०० रुपए
पीएच- १० रुपए
उम्र सीमा
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र सीमा १ जुलाई २०१८ के अनुसार कम से कम २१ साल और अधिक से अधिक ४० साल होनी चाहिए।
- इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
- अप्रेंटिस एक्ट १९६१ के तहत अप्रेंटिस की ट्रेनिंग कर रहे उम्मीदवारों को उम्र में १२ महीने की छूट दी जाएगी।
- उत्तर प्रदेश के निवासी ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में ५ साल की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों से बीई/बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को हिन्दी के देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
- इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और साक्षात्कार
- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों में आयोजित की जाएगी।
- इस लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
- इस परीक्षा में प्रश्न बैचलर इंजीनियरिंग लेवल, जनरल नॉलेज, रीजनिंग और हिन्दी के विषयों से पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
ट्रेनिंग
- इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि यूपीपीसीएल के द्वारा ही तय किया जाएगा।
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
निष्कर्ष
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत ५६,१०० रुपये की सैलरी मिलेगी। यूपीपीसीएल की भर्ती से जुड़ी और भी किसी जानकारी के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। यहां आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दे सकते हैं।