१०वीं और १२वीं पास के लिए यूपी पुलिस में नौकरी करने का मौका, १ नवंबर से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया

[simplicity-save-for-later]
2129
UP Police Recruitment 2018.

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस बल को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए बंपर भर्तियां करने का फैसला लिया है। इसके लिए यूपी सरकार ने ५६ हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया १ नवंबर २०१८ से ही शुरू हो जाएगी। ऐसे में युवाओं के पास बेहतर मौका है यूपी सरकार में सरकारी नौकरी पाने का। आपको बता दें कि इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी यूपी सरकार की ओर से उत्तरप्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए निकाले गए इन वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं, तो चलिए जान लेते हैं इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।

 

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- १ नवंबर २०१८

आवेदन करने की आखिरी तारीख- ३० नवंबर २०१८

परीक्षा की तारीख- ४-५ जनवरी २०१९

परिणाम आने की तारीख- जून २०१९ का तीसरा हफ्ता

 

पद की कुल संख्या– ५६८०८

पुलिस और पीएसी- ५१,२१६

कारागार विभाग-  ३६६८

दमकल विभाग- १९२४

 

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का १०वीं या १२वीं पास होना जरूरी है।

 

उम्र सीमा

  • इन पदों पर भर्ती के लिए पुरुषों की उम्र सीमा न्यूनतम १८ से अधिकतम २२ साल तय की गई है।
  • अनारक्षित वर्ग के महिलाओं की उम्र कम से कम १८ साल और अधिक से अधिक २५ साल होनी चाहिए।
  • वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है। जिसमें पुरुषों के लिए उम्र सीमा १८ साल से २७ साल तक और महिलाओं के लिए आयु सीमा कम से कम १८ साल और अधिक से अधिक ३० साल तय की गई है।

 

शारीरिक क्षमता

  • पुरुषों के लिए

लंबाई- १६८ सेमी

छाती- ७९ सेमी (एसी के लिए ७७ सेमी)

वजन- कम से कम ५० किलो

 

  • महिलाओं के लिए

लंबाई- १५२ सेमी

वजन- कम से कम ४० किलो

 

ऑफिशियल वेबसाइटhttp://prpb.gov.in/Default.aspx

 

कैसे करें आवेदन

  • यहां आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://prpb.gov.in/Default.aspx पर जाना होगा।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर, यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यहां आपको फॉर्म भर कर उसे सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क

  • सभी वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए ४०० रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
  • इसमें भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

निष्कर्ष

उत्तरप्रदेश पुलिस में इन भर्तियों की जानकारी प्रदेश के गृह सचिव अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दी थी। इस भर्ती में सिविल पुलिस पद के लिए २० प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी। परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे। कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए एसटीएफ भी भर्ती परीक्षा पर नज़र रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.