SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ के लिए निकाली भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए मौका

2196
ssc recruitment

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में स्टेनोग्राफर्स के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए एसएससी ने ग्रेड ‘सी’ और ग्रेड ‘डी’ के स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी स्टेनोग्राफर की नौकरी से जुड़ी सारी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आवेदन ज़रूर करें। इसके लिए एसएससी कंप्यूटर आधारित एग्जाम (CBE) आयोजित करेगा। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। लेकिन आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत २२ अक्टूबर २०१८ से हो चुकी है। तो चलिए जान लेते हैं इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- १९ नवंबर २०१८

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- २१ नवंबर २०१८

ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख- २१ नवंबर २०१८

बैंक चालान के जरिए भुगतान की आखिरी तारीख- २६ नवंबर २०१८

कंप्यूटर आधारित एग्जाम की तारीख- १ से ६ फरवरी २०१९

आयु सीमा

  • SSC की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए न्यूनतम उम्र सीमा १८ साल और अधिकतम उम्र सीमा ३० साल तय की गई है।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए आवेदक की उम्र १८ साल से २७ साल के बीच होनी चाहिए।
  • इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। जिसमें एससी, एसटी वर्ग को ५ साल और ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट मिलेगी।
  • आयु की गणना १ जनवरी २०१९ से की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से १२वीं पास या उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

आधिकारिक वेबसाइट- https://ssc.nic.in

नोटिफिकेशन के लिए – यहां क्लिक करें

SSC Stenographer Online Form 2018 के लिए- यहां क्लिक करें

आवेदन के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आवेदन करने से पहले आवेदक एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ लें।
  • आवेदक फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार पूरे फॉर्म को दोबारा से देख लें।
  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी स्कैनड फोटो और सिग्नेचर ज़रूर तैयार कर लें।

आवेदक शुल्क

अनारक्षित वर्ग- १०० रुपए

आरक्षित वर्ग और महिलाएं- निशुल्क

चयन प्रक्रिया

  • स्टेनोग्राफर पद पाने के लिए आवेदकों को चयन प्रक्रिया के दो चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा।
  • पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट के लिए चयन किया जाएगा।
  • सीबीटी में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट में ग्रुप सी के लिए हिन्दी/अंग्रेजी में डिक्टेशन होगी। इसमें १०० शब्द प्रति मिनट की स्पीड चाहिए होगी।
  • ग्रुप डी के लिए हिन्दी/अंग्रेजी में डिक्टेशन होगी। इसमें ८० शब्द प्रति मिनट की स्पीड निकालनी होगी।
  • इन सब के बाद चयनित उम्मीदवार का दस्तावेज़ सत्यापन भी किया जाएगा।

निष्कर्ष

एसएससी की ओर से निकलने वाले स्टेनोग्राफर पद के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन करते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल २,२४,६१८ उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर पद की परीक्षा दी थी। जिसमे से ८४६९ उम्मीदवारों ने ग्रुप सी की परीक्षा और १५००४ उम्मीदवीरों ने ग्रुप डी की परीक्षा में सफलता हासिल की। इस साल होने वाली स्टेनोग्राफर पद की परीक्षा की पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी है। अगर आप भी स्टेनोग्राफर पद की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.