PNB टेक्निकल ऑफिसर भर्ती 2019- तारीख, आवेदन और परीक्षा पैटर्न

[simplicity-save-for-later]
2557
banks in India

पंजाब नेशनल बैंक हर साल अलग- अलग पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है। हाल ही में पीएनबी की ओर से विभिन्न शाखाओं के लिए टेक्निकल ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ये अधिसूचना 325 पदों के लिए निकाली गई है। जो उम्मीदवार पीएनबी के टेक्निकल विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं, ये उनके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 मार्च 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 2 मार्च 2019

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 14 मार्च 2019

परीक्षा की तारीख- 24 मार्च 2019

पद का नाम– टेक्निकल ऑफिसर

पदों की कुल संख्या– 325

सीनियर मैनेजर (क्रेडिट)- 51

मैनेजर (क्रेडिट)- 26

सीनियर मैनेजर (लॉ)- 55

मैनेजर (लॉ)- 55

मैनेजर (एचआरडी)- 18

ऑफिसर (आईटी)- 120

उम्र सीमा

  • टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा अलग- अलग पदों के लिए विभिन्न रखी गई है।
  • ऑफिसर आईटी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
  • मैनेजर लॉ के पद के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 25 और अधिकतम 32 साल होनी जरूरी है।
  • वहीं सीनियर मैनेजर लॉ के लिए उम्र सीमा 28 से 38 के बीच होनी चाहिए।
  • मैनेजर एचआरडी और क्रेडिट के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 25 से 35 साल होनी चाहिए।
  • सीनियर मैनेजर क्रेडिट के लिए उम्र सीमा 25 से 37 साल तय की गई है।
  • साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • ऑफिसर आईटी के पद के लिए उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक/कंप्यूटर साइंस में एमसीए की डिग्री/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन के सात 1 साल का अनुभव होना जरूरी है।
  • मैनेजर लॉ के लिए आवेदक के पास लॉ में बैचलर डिग्री (एलएलबी) और एडोवोकेसी प्रैक्टिस में 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • वहीं सीनियर मैनेजर लॉ के लिए लॉ में बैचलर डिग्री के साथ एडवोकेसी प्रैक्टिस में 7 साल का अनुभव होना आवश्यर है।
  • मैनेजर एचआरडी पद के लिए आवेदक के पास अपने फील्ड में 3 साल के अनुभव के साथ पीजी/मैनेजमेंट में डिप्लोमा/इंडस्ट्रीज रिलेशन/एचआर/एचआरडी/एचआरएम की डिग्री होनी चाहिए।
  • सीनियर मैनेजर और मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सीए/आईसीडबल्यूए/पीजीडीएम/एमबीए के साथ फाइनेंस में स्पेशलिस्ट की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं सीनियर मैनेजर के लिए 3 सालों का कार्य अनुभव और मैनेजर पद के लिए 5 सालों का अनुभव होनी आवश्यक है।

आधिकारिक वेबसाइट- https://www.pnbindia.in

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • यहां पूछे गए सभी जरूरी विवरणो को भरें।
  • इसके बाद सभी दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म की प्रिंट आउट कॉपी लेना ना भूलें।

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी- 600 रूपए

एससी/एसटी/पीएच- 100 रूपए

चयन प्रक्रिया, पैटर्न और सिलेबस

  • इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा 200 अंकों की ली जाएगी। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में ली जाएगी।
  • गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
  • परीक्षा में प्रश्न तर्क कौशल, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक रूझान और पेशेवल रूझान विषयों  से पूछे जाएंगे।

निष्कर्ष

पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती से जुड़ी किसी और भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.