MPPSC 2019- मेडिकल ऑफिसक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

[simplicity-save-for-later]
2205
MPPSC Recruitment 2019

एमबीबीएस की डिग्री हासिल किए युवाओं के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) एक सुनहरा अवसर ले कर आई है। क्योंकि यहां मौका है नौकरी पाने का वो भी अच्छी सैलरी के साथ। जी हां, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 1065 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 फरवरी 2019

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 मार्च 2019

आवेदन की आखिरी तारीख- 12 मार्च 2019

उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी आयोग के कार्यालय में 12 मार्च 2019 तक जमा करा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन में सुधान करने की तारीख- 25 फरवरी से 7 मार्च 2019

पद का नाम- चिकित्सा अधिकारी

पदों की कुल संख्या- 1065

विभाग का नाम- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश

पद स्थिति- चिकित्सा अधिकारी- अस्थायी

वेतनमान- 15600 से 39100 रुपए + 5400 ग्रेड पे

शैक्षणिक योग्यता

  • इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान  या विश्वविद्यालय से न्यूनतम एम.बी.बी.एस. या उसके समकक्ष डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार अधिकारिक अधिसूचना जरूर देख लें।

उम्र सीमा

  • चिकित्सा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट-  www.mppsc.nic.in

ऐसे करें आवेदन

  •  चिकित्सा अधिकारी के पद पर आवेदन इन वेबसाइट्स के जरिए भरे जा सकेंगे। – – www.mppsc.nic.in
  • www.mponline.gov.in
  • www.mppsc.com   
  • यहां एडवरटाइजमेंट पर जाएं।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • अगर आप नए आवेदक हैं तो यहां आपके न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।  
  • वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
  • ऐप्लिकेशन में सारी डीटेल्स डालें और फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वैध ईमेल और स्कैन की हुई फोटो, हस्ताक्षर तैयार रखें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
  • यहां आपको आवेदन शुल्क का भी ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

  • चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
  • ये साक्षात्कार 100 अंकों के लिए होगा, जिसमें पास होने के लिए 31 प्रतिशत मार्क्स अर्जित करना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवारों की संख्या विज्ञापित पदों के पांच गुना से अधिक होने पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

निष्कर्ष

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी होने वाले आवेदनों से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.