दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft आजकल किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी हुई है , पहले Microsoft अपने संस्थापक तथा पूर्व सीईओ बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स के तलाक को लेकर सुर्ख़ियों मे थी। अब Microsoft ने अचानक से अपने लोकप्रिय 27 साल पुराने वेब ब्राउज़र Internet Explorer (IE) को जून, 2022 मे रिटायर करने की घोषणा को लेकर सुर्खियां बटोरीं है। Internet Explorer माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की पहचान बन गया है, यह Windows सिस्टम्स के साथ मे Installed आता है। इसके मार्किट से अचानक से रिटायर होने की बात को लेकर इसके user निराश हैं। Microsoft ने अपने सभी users के लिए एक खुश-ख़बरी भी दी है, अब Microsoft Edge, Internet Explorer (IE) का स्थान लेगा। Windows10 के Internet Explorer (IE) यूजर ऑटोमेटिक अपडेट के द्वारा Microsoft Edge मे स्विच हो जायेंगे। Internet Explorer के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए हमारे लेख मे बने रहिये, तो चलिये शुरू करते हैं…
इस लेख मे हम जानेंगे÷
- · Internet Browser किसे कहते हैं?
- · Microsoft Internet Explorer (IE)
- · माइक्रोसॉफ्ट Internet Explorer का इतिहास
- · क्यों हो रहा है IE रिटायर?
- · माइक्रोसॉफ्ट- एक परिचय
Internet Browser क्या होते हैं?
· Internet को किसी डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर टूल की जरुरत होती है , उसे INTERNET BROWSER कहते हैं।
· Microsoft Internet Explorer, Google Chrome , Mozilla Firefox , Opera web , Safari , Microsoft Edge आदि ये सब Internet Browser हैं।
Microsoft Internet Explorer (IE)
- · Internet Explorer(IE), दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft का Internet Web ब्राउज़र है , इसके पहले वर्ज़न को अगस्त ,1995 में Windows 95 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया था।
- · Internet Explorer कभी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउजर था। साल 2003 तक Internet Explorer(IE) दुनिया में 95% लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउज़र था।
- · हाल ही में ,Microsoft Edge प्रोग्राम मैनेजर Sean Lyndersay ने ऐलान करते हुए यह जानकारी दी Microsoft, Internet Explorer को रिटायर करने जा रहा है।
- · अब Internet Explorer 11 डेस्कटॉप ऐप बंद हो जाएगा। Windows 10 पर Internet Explorer अब Microsoft Edge मे है। 15 जून 2022 से Windows 10 सपोर्ट से बाहर हो जाएगा।
- · Microsoft Internet Explorer से Microsoft Edge पर आसानी से स्विच के लिए Microsoft ने कुछ माह पहले Edge के लिए IE मोड तैयार किया है।
- · एक ऑफिशल स्टेटमेंट में कंपनी ने बताया कि IE मोड सपोर्ट कम से कम 2029 तक विंडो क्लाइंट, सर्वर और IoT रिलीज के लाइफ साइकल के लिए काम करेगा।
- · Microsoft समय आने पर IE मोड एक्सपीरियंस रिटायर होने से एक साल पहले नोटिस देगा।
- · Microsoft ने बीते साल Microsoft Teams Web ऐप के लिए Internet Explorer 11 का सपोर्ट रोक दिया था।
- · Microsoft इस साल के अंत तक इसे Microsoft 365 सर्विस के एक्सेस से हटाने का भी प्लान बना रही है।
- · Sean Lyndersay ने कहा है कि विंडोज 10 पर Internet Explorer का भविष्य Microsoft Edge है। Microsoft Edge न केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में एक तेज, अधिक सुरक्षित और अधिक आधुनिक ब्राउजिंग अनुभव है, बल्कि यह पुरानी, पारंपरिक वेबसाइटों और अनुप्रयोगों के अनुरूप भी है।
- · Microsoft का ये नया ब्राउजर Edge , Windows, Android और MacOs सभी को सपोर्ट करता है। Microsoft Edge को इनबिल्ट प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ लांच किया गया है। इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस को लेकर कंपनी ने बड़े-बड़े दावे किये हैं।
माइक्रोसॉफ्ट Internet Explorer का इतिहास
- · Microsoft ने अपने वेब ब्राउजर Internet Explorer की शुरुआत 16 अगस्त 1995 को की थी. इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी.
- · 22 नवंबर 1995 को Internet Explorer 2 को windows 95 और windows NT के लिए लांच किया गया था। इसे Apple Macintosh and Windows 3.1 के लिए April 23, 1996 को लांच किया गया।
- · 13 अगस्त,1996 को Internet Explorer का तीसरा संस्करण IE3 Windows के लिए लांच किया गया। इसे MAc OS के लिए 8 जनवरी 1997 को रिलीज किया गया। यह ग्राफिकल वेब ब्राउज़र था।
- · इसी प्रकार से Internet Explorer 4 को अक्टूबर 1997 मे, Internet Explorer 5 को मार्च, 1999 मे, Internet Explorer 6 को 27 अगस्त 2001 तथा Internet Explorer 7 को 18 अक्टूबर 2006 मे लांच किया गया था।
- · Internet Explorer 6, Windows NT 4.0, Windows 98, Windows 2000 और Windows Me पर सपोर्ट करने वाला आखरी वर्ज़न था। इसके बाद के सभी वर्ज़न Windows XP या उससे एडवांस Windows को सपोर्ट करते थे।
- · Internet Explorer 8 को 19 मार्च 2009 को लांच किया गया था। यह IE Windows 7 के साथ by default आता था।
- · Internet Explorer 8 , माइक्रोसॉफ्ट IE के अब तक के इतिहास का सबसे सफल ब्राउज़र था। यह अपने पूर्ववर्ती ब्राउज़र से 40% तेज था , इसमें वीडियो काफी अच्छे से चलती थी। इसे क्रोस साइट फिशिंग तथा क्लिक-हाइजेकिंग सुरक्षा से लैस था।
- · माइक्रोसॉफ्ट ने Internet Explorer 9 को 14 मार्च 2011 तथा Internet Explorer 10 को 4 सितम्बर, 2012 मे लांच किया था।
- · माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अंत मे Internet Explorer 11 को Windows 8.1 के लिए 17 अक्टूबर, 2013 मे लांच किया।
- · माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया कि ‘वेबकिट सनस्पाइडर जावास्क्रिप्ट बेंचमार्क’ चलाने वाला Internet Explorer 11, 15 अक्टूबर 2013 तक सबसे तेज ब्राउज़र था।
- · सभी Microsoft Internet Explorer (IE) अपने से पहले वाले Internet Explorer का अपडेटेड रूप थे। ये पहले वाले से अधिक फ़ास्ट और एडवांस्ड भी थे।
क्यों हो रहा है IE रिटायर?
· Internet Explorer को रिटायर करने के प्रमुख कारणों मे से एक है, इसका इस्तेमाल कम होना। आजकल Internet Explorer, Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ by default तो आता है, किन्तु ये सिस्टम में केवल Show – piece बनकर रह गया है। अब केवल 7-8 % लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
· Google Chrome (2008 ) और Mozilla Firefox (2004 ) जैसे -एडवांस्ड, अपडेटेड और बेहतर यूजर इंटरफ़ेस वाले ब्राउज़र के मार्किट में आ जाने से MIcrosoft Internet Explorer की पॉपुलैरिटी बहुत कम हो गयी है।
· जब सॉफ्टवेयर मार्किट में Android तथा IOS डिवाइस पैठ बना रही थी। उस समय MIcrosoft Internet Explorer का सपोर्ट इन devices मे नहीं दिया गया था। जिससे Google Chrome और Mozilla Firefox को अपनी मार्किट बनाने का मौका मिल गया और धीरे-धीरे MIcrosoft Internet Explorer इस रेस मे पीछे होते चला गया।
माइक्रोसॉफ्ट- एक परिचय
· माइक्रोसॉफ्ट विश्व की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी है।
· माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 मे की थी। इसका मुख्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन शहर में स्थित है।
· माइक्रोसॉफ्ट कम्प्यूटर सॉफ़्टवेयर निर्माण , उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, व्यक्तिगत कम्प्यूटर और सम्बन्धित सेवाओं का विकास, निर्माण, लाइसेंस, सपोर्ट और बिक्री करती है।
· वर्तमान मे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला हैं। नडेला सीईओ के रूप मे 2014 से अपनी सेवायें दे रहें हैं।
· वर्तमान मे माइक्रोसॉफ्ट का कारोबार 100 से अधिक देशो मे है। इसमें 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
· माइक्रोसॉफ्ट का सबसे लोकप्रिय और प्रमुख प्रोडक्ट है Windows OS , इसे साल 1985 मे मार्किट मे उतारा गया था।
· माइक्रोसॉफ्ट का दूसरा लोकप्रिय प्रोडक्ट MS office suite है, इसे साल 1990 मे लांच किया गया था।
· माइक्रोसॉफ्ट के अन्य लोकप्रिय प्रोडक्ट्स मे Outlook , Office 365 , OneDrive, Microsoft Team , Azure , Skype, MS सरफेस आदि हैं।
दो शब्द
माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर क्षेत्र मे दिग्गज कंपनी है। आज के लेख मे हम बस इसका सामान्य परिचय दे रहे हैं। इसको एक छोटे लेख मे लिख पाना ‘गागर मे सागर’ भरने जैसा है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बारे मे हम आपके लिए एक समर्पित और विस्तृत लेख लेकर जल्द ही आएंगे। टेक्नोलॉजी क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण लेखो के लिए आप हमारी साइट के General सेक्शन को विजिट करें। आप हमारे लेखो को फेसबुक और ट्विटर आदि मे भी शेयर कर सकते हैं।