अगर आप भी इंडियन आर्मी एसएससी टेक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हो जाइए तैयार। क्योंकि अब वो मौका आ गया है जब आपको इस पद के लिए आवेदन करना होगा। जी हां, इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक ५२ वें पुरुष और २३ वें महिला के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आदेवन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसे में आपके पास समय बहुत ही कम है। आप भी अगर इस पद के लिए इच्छुक हैं, तो सारी जानकारी डिटेल में जानकर तुरंत करें आवेदन।
पद का नाम- इंडियन आर्मी (Indian Army) एसएससी ५२ वां और २३ वां कोर्स
कुल पद – १९१ पद
पुरुष (टेक)- १७५
महिला (टेक)- १४
एसएससी (टेक)- १
एसएससी(नॉन टेक)- १
- इंडियन आर्मी एसएससी टेक और नॉन टेक सुरक्षाकर्मियों की विधवाओं के लिए होता है।
आवेदन की आखिरी तारीख– ९ अगस्त २०१८
ऑफिशियल वेबसाइट – www.joinindianarmy.nic.in
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- https://drive.google.com/file/d/1AGsz5CYiqmEEH7VQMnbRHogsdwBCQTGx/view
उम्र सीमा
- उम्मीदवार की आयु भारतीय सेना एसएससी टेक ५२ वें पुरुष भारतीय सेना एसएससी टेक २३ वें महिला के लिए २० से २७ वर्ष के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म २ अप्रैल १९९२ से १ अप्रैल १९९९ के बीच होना चाहिए।
- एसएससीडब्लयू टेक और नॉन टेक के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा १ अप्रैल २०१९ तक अधिकतम ३५ साल होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
- इंडियन आर्मी एसएससी टेक पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए या फिर अगर उम्मीदवार इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में है तो वो भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है।
- एसएससीडब्ल्यू नॉन टेक पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन करने पर किसी भी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क देने की जरुरत नहीं होगी।
कैसे करें आवेदन
- इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे।
- इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
- यहां Officer Entry Apply/Login पर क्लिक करें, उसके बाद ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
- इसके आप ऑनलाइन फॉर्म भर ससकते हैं। लेकिन फॉर्म भरने से पहले सभी जरूरी Instructions जरूर पढ़ लें।
- फॉर्म भरने के बाद Apply Online पर क्लिक करें।
- इस तरह ही आगे की प्रक्रिया करते हुए आप अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
वेतन – ५६१०० रूपये प्रति माह
चयन प्रक्रिया
- इंडियन आर्मी में एसएससी टेक पदों के चयन के लिए कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।
- सबसे पहले उम्मीदवार का चयन कटऑफ सूची के आधार पर किया जाएगा। शॉर्ट लिस्ट आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार ही किया जाएगा।
- शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सेलेक्शन सेंटर बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू में पास किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए कॉल लेटर दिया जाता है। एसएसबी दो चरणों में लिया जाता है। अगर कोई उम्मीदवार पहले चरण में क्वालिफाई नहीं कर पाता है तो वापस भेज दिया जाएगा।
- एसएसबी एग्जाम के बाद उम्मीदवार का मेडिकल चेकअप करवाया जाता है। जो भी आवेदक इन सारी प्रक्रियाओं से पास करेगा, उसे ज्वॉइ लेटर दिया जाएगा।
Charlie Academy
Army physical training
Physical training Academy
Delhi Police
Defance Training