10वीं पास के लिए भी सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। क्योंकि इंडियन नेवी के हेडक्वार्टर्स गोवा नेवल एरिया, वास्को-डे-गामा, गोवा में सिविलियन पर्सोनल रिक्रूटमेंट के तहत ग्रुप-‘सी’ के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ऐसे में अगर योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी करें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय नौसेना ने समूह सी में भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार आवेदन शुरू होने के २२ वें दिन शाम ५ बजे आवेदन का आखिरी दिन होगा। ऐसे में बिना किसी इंतजार के आप भी जल्द से जल्द अपना आवेदन करें।
ऑफिशियल वेबसाइट– https://www.joinindiannavy.gov.in/
आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट– http://hqgnanavyciviliansrect.com/GoaNavy03/
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें– https://www.jobseight.com/wp-content/uploads/2018/07/INDIAN-NAVY.pdf
कुल पदों की संख्या- ७६
पद का नाम- ग्रुप सी सिविलियन पर्सनल
- टेलीफोन ऑपरेटर
- फायरमैन
- कुक
- वार्ड सहायिका
- आईसीई फिटर क्रेन
- ट्रेड्समैन (स्किल्ड)
- शू मेकर / इक्विपमेंट रिपेयर
- ट्रैड्समैन मेट
- मैकनिक स्किल्ड
- लास्कर
- एमटीएस
पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
- टेलीफोन ऑपरेटर, फायरमैन, कुक, वार्ड सहायिका, आईसीई फिटर क्रेन, ट्रेड्समैन (स्किल्ड), शू मेकर / इक्विपमेंट रिपेयर, ट्रैड्समैन मेट पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा १८ साल से २५ साल होनी चाहिए।
- मैकेनिक स्किल्ड के लिए आयु सीमा १८ साल से ३० साल तक होनी चाहिए।
- लास्कर के लिए उम्र १८ साल से ३५ साल होनी चाहिए।
- एमटीएस के लिए आयु सीमा १८ साल से २७ साल तक रखी गई है।
- एससी/ एसटी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में ५ साल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए इसमें ३ साल की छूट भी दी गई है।
- इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई से डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन २५५०० रुपये से ८११०० रुपये मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
- इन पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लेकिन सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवार को ही बुलाया जाएगा। ये छंटनी मैट्रिक और डिप्लोमा कोर्स में मिले नंबर के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उस एडमिट कार्ड में ही परीक्षा की सही तारीख, समय और स्थान क डिटेल दी जाएगी।
- लिखित परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
– सामान्य खुफिया/ जागरूकता और तर्क (General Intelligence/Awareness and Reasoning)
– सामान्य अंग्रेजी (General English)
– संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)
– प्रासंगिक व्यापार/क्षेत्र में जागरूकता (Awareness in relevant trade/field)
- प्रासंगिक व्यापारों में उम्मीदवारों की प्रवीणता/ज्ञान का परीक्षण करने के लिए कौशल/ व्यावहारिक परीक्षण का आयोजन किया जा सकता है।
- फायरमैन सहित कई पदों के लिए लिखित परीक्षा के साथ- साथ शारीरिक फिटनेस, सहनशक्ति परीक्षण, कौशल और प्रैक्टिकल परीक्षण के आधार पर भी चयन किया जाएगा।