१२वीं पास के लिए इंडियन नेवी में करियर बनाने का मौका, २२ नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

[simplicity-save-for-later]
2169
Indian Navy jobs for 10th pass

भारतीय नौसेना का हिस्सा बन कर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि भारतीय नौसेना ने ‘कैडेट एंट्री स्कीम’ के लिए जुलाई २०१९ से शुरू होने वाले बैच के लिए आवेदन मांगे हैं। परमानेंट कमीशन के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ३ नवबंर २०१८ से ही शुरू हो चुकी है। इंडियन नेवी की ओर से निकाले गए इन पदों पर केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इंडियन नेवी में करियर बनाना चाहते हैं तो चलिए जान लेते हैं इस पद के लिए आवेदन से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां।

पद का नाम– कैडेट एंट्री स्कीम (१०+२ बी. टेक)

जॉब लोकेशन- ऑल इंडिया

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– २२ नवंबर २०१८

उम्र सीमा

  • आवेदक का जन्म २ जनवरी २००० और १ जुलाई २००२ के बीच होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में १२वीं पास हो।
  • १२वीं में उम्मीदवार को ७० प्रतिशत अंक या उससे अधिक प्राप्त होना चाहिए।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार के अंग्रेजी में भी ५० या उससे अधिक अंक होने चाहिए।

कौन कर सकता है आवेदन

  • इन पदों पर केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने JEE (Main २०१८) की परीक्षा दी हो। उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

ऑफिशियल वेबसाइट- www.joinindiannavy.gov.in

सीधे आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/login

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_27_1819b.pdf

आवेदन शुल्क

  • इन पदों के आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

शारीरिक क्षमता परीक्षा

  • ऊंचाई और वजन – उम्र के अनुसार न्यूनतम ऊंचाई १५७ सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • नेत्र दृष्टि – दूरदर्शी दृष्टि के लिए न्यूनतम दृष्टि मानक ६/६, ६/९ और चश्मे के साथ ६/६, ६/६ होनी चाहिए।
  • आवेदन को कलर या नाइट ब्‍लाइंड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के शरीर के बाहरी हिस्से में कहीं भी परमानेंट टैटू मान्य नहीं होगा।

चयन प्रक्रिया

  • जेईई मेन परीक्षा २०१८ में प्राप्त रैंक के अनुसार आवेदकों का मैरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
  • मैरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • एसएसबी साक्षात्कार जनवरी से लेकर अप्रैल २०१९ के बीच बैंगलोर, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापत्तनम और कोलकाता में ली जाएगी।
  • एसएसबी साक्षात्कार दो चरणों में लिया जाएगा।
  • पहले चरण में इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर पर्सेप्शन टेस्ट और ग्रुप डिसक्शन शामिल है। जो उम्मीदवार पहले चरण में सफल होंगे केवल उन्हीं को दूसरे चरण के लिए भेजा जाएगा।
  • दूसरे चरण में मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह परीक्षण और इंटरव्‍यू शामिल है। ये प्रक्रिया चार दिनों तक चलेगी।
  • इसके बाद सफल उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा से गुजरेंगे। जिसमें तीन से पांच दिन लगेंगे।

ट्रेनिंग

  • इन पदों पर चयनित किए गए युवाओं का प्रशिक्षण जुलाई २०१९ से शुरू होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमला, केरल में लागू इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में चार साल बी. टेक कोर्स के लिए कैडेट के रूप में शामिल किया जाएगा।

सैलरी

  • चुने गए उम्मीदवारों को ८३४४८ से ९६२०४ रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

निष्कर्ष

इंडियन नेवी में समय- समय पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन निकलती रहती है। अगर आप भी इंडियन नेवी के किसी भी पद से जुड़े आवेदन की जानकारी चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.