दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) एक बेहतर करियर के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। यहां सैलरी के रुप में अच्छा पैकेज भी दिया जाता है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है। बोर्ड ने एलडीसी, स्टेनोग्राफर, जूनियर लैब असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।
पदों की कुल संख्या– 204
पदों के नाम और संख्या
लोअर डिवीजन क्लर्क- 27
स्टेनोग्राफर- 6
जूनियर लैब असिस्टेंट- 7
लीगल असिस्टेंट- 5
साइंटिफिक असिस्टेंट- 1
जूनियर इनवाइरोमेंट इंजीनियर- 48
वेलफेयर ऑफिसर/ पीओ /पीडब्ल्यूओ- 110
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 31 जनवरी 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 मार्च 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 5 मार्च 2019
उम्र सीमा
- लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और जूनियर लैब असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र सीमा कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए।
- लीगल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर इनवाइरोमेंट इंजीनियर और वेलफेयर ऑफिसर/ पीओ /पीडब्ल्यूओ के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा 30 साल होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
- लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास इंटरमीडिएट पास होने के साथ- साथ हिंदी और अंग्रेजी में टाईपिंग का भी अनुभव होना चाहिए।
- स्टेनोग्राफर के लिए आवेदक के पास इंटरमीडिएट पास होने के साथ- साथ हिंदी, अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड और 80 WPM शॉर्ट हैंड स्पीड भी होनी चाहिए।
- जूनियर लैब असिस्टेंट के लिए आवेदक का विज्ञान के विषय से इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास 3 साल काम का भी अनुभव होना चाहिए।
- लीगल असिस्टेंट पद के लिए आवेदक के पास लॉ से बैचलर डिग्री और एडवोकेटस प्रैक्टिस में 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
- साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी की डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर इनवाइरोमेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग 3 साल के अनुभव के साथ होना चाहिए।
- वेलफेयर ऑफिसर/ पीओ /पीडब्ल्यूओ पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सामाजिक कार्य/नागरिक शास्त्र/अपराध विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
कैसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरें।
- हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें।
- फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
- आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
आवेदन शुल्क
- इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 100 रुपए देने होंगे।
- इसके अलावे किसी भी वर्ग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं है।
- आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड से ही लिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा।
- टियर 1 परीक्षा और टियर 2 परीक्षा
- इसके लिए दोनों ही चरणों में लिखित परीक्षाएं ली जाएगी।
- लिखित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में ली जाएगी।
निष्कर्ष
डीएसएसएसबी ने इन पदों के अलावे इंजीनियर के कई पदों के लिए भी वैकेंसी निकाली है। डीएसएसएसबी में भर्तियों से जुड़े किसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।