बैंक नोट प्रेस में रोजगार पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न पदों के लिए ९ नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

[simplicity-save-for-later]
3252
Bank Note Press Recruitment 2018

नोट छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस यानी कि बैंक नोट प्रेस, देवास मध्यप्रदेश कई युवाओं को अपना करियर बनाने का सुनहरा मौका दे रही है। जी हां, बैंक नोट प्रेस की ओर से कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। ये आधिकारिक नोटिफिकेशन सुपरवाइजर, जूनियर तकनीशियन, ऑफिस असिस्टेंट, सुरक्षा अधिकारी सहित विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत १३ अक्टूबर २०१८ से ही हो चुकी है। ऐसे में जो आवेदक बैंक प्रेस नोट की सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, वो जल्द से जल्द अपनी योग्यता के अनुसार निकाले गए पद के लिए आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– ९ नवंबर २०१८

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख– ९ नवबंर २०१८

परीक्षा की संभावित तिथि– नवंबर/दिसंबर २०१८

 

पदों की कुल संख्या- ८६

पदों के नाम और संख्या

सुरक्षा अधिकारी- १

कल्याण अधिकारी- १

सुपरवाइजर (मुद्रण और प्लेट निर्माण)- १५

सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)- १

सुपरवाइजर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)- १

सुपरवाइजर (वातानुकूलित)- २

सुपरवाइजर (तकनीकी सहायता- सिविल)- ३

सुपरवाइजर (स्याही कारखाना)- ५

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- १८

जूनियर टेक्नीशियन (स्याही कारखाना)- ३०

जूनियर टेक्नीशियन (मुद्रण और प्लेट निर्माण)- ९

उम्र सीमा

  • इन सभी पदों के लिए उम्र सीमा कम से कम १८ साल तय की गई है।
  • सुरक्षा अधिकारी, कल्याण अधिकारी और सुपरवाइजर पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा ३० साल रखी गई है।
  • वहीं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए अधिकतम उम्र सीमा २८ और जूनियर टेक्नीशियन पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 2५ रखी गई है।
  • इन पदों के लिए उम्र सीमा की गणना ९ नवंबर २०१८ के अनुसार की जाएगी।
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

शैक्षणिक योग्यता

  • इन सभी पदों के अनुसार आवेदक की शैक्षणिक योग्यता १२वीं, ITI, BE, B.Tech, ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी विस्तृत में जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.spmcil.com/Interface/home.aspx

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- https://bnpdewas.spmcil.com/UploadDocument/Advertisement_eng.fd67d191-0caf-4e99-944f-32980d372623.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें- http://ibps.sifyitest.com/bnpdvwpsep18/

जॉब लोकेशन- देवास, मध्यप्रदेश

आवेदन कैसे करें

  • इन पदों पर आवेदन पूरा करने के लिए आवेदकों को तीन चरणों से गुजरना होगा।
  • एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन
  • आवेदन शुल्क भुगतान
  • डाक्यूमेंट अपलोड और स्कैन
  • इन तीन चरणों को पूरा कर लेने पर आवेदक का आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
  • आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित/ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में ४०० रुपए भरने होंगे।
  • इसके अलावे किसी भी वर्गे के उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

वेतनमान

  • सुरक्षा अधिकारी, कल्याण अधिकारी और सुपरवाइजर के पदों के लिए सैलरी २९,००० से १,१०,००० रुपए प्रतिमाह होगी।
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट को ८३५० से २०,४७० रुपए और जूनियर टेक्नीशियन को ७७५० से १९,०४० रुपए सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट, ऑनलाइन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

 निष्कर्ष

हमारे देश में चार बैंक नोट प्रेस, चार टकसाल और एक पेपर मिल है। नोट प्रेस मध्य प्रदेश के देवास, नासिक, सालबोनी और मैसूर में है। देवास की नोट प्रेस में एक साल में २६५ करोड़ नोट छपते हैं। इस लेख में हमने आपको बैंक नोट प्रेस, देवास मध्यप्रदेश में निकली भारतीयों के बारे में बताया है। अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी, परीक्षा पैटर्न, या सिलेबस के बारे में जानना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.