साप्ताहिक करेंट अफेयर्स – 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2018

[simplicity-save-for-later]
2098
weekly current affairs quiz

कृषि निर्यात नीति २०१८ को कैबिनेट  से मंजूरी मिली

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ६ दिसंबर २०१८ को देश की पहली कृषि निर्यात नीति २०१८ को मंजूरी दे दी।
  • कृषि निर्यात नीति का मकसद २०२२ तक कृषि उत्पादों का निर्यात ६० अरब डॉलर करना है ताकि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके।
  • फिलहाल कृषि उत्पादों का निर्यात ३७ अरब डॉलर है।

दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ योजना शुरू की

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ५ दिसंबर को ‘तीर्थ यात्रा योजना’ शुरू की। इसका लाभ प्रदेश के ७० विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के ११०० वरिष्ठ नागरिक लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना के तहत शहर के रहने वाले ६० साल से अधिक उम्र के महिला या पुरूष अपने जीवनसाथी के साथ मुफ्त तीर्थयात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
  • तीर्थयात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों के पास मतदान पहचान पत्र, चिकित्सा प्रमाणपत्र और क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा होनी चाहिए।
  • इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा और तीर्थ यात्रियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जायेगा।
  • तीर्थयात्रा तीन दिन और दो रात की होगी जिसमें दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली, दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली, दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली, दिल्ली-अमृतसर-वाघा बार्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली और दिल्ली-वैष्णोदेवी-जम्मू-दिल्ली के सर्किट को शामिल किया गया है।

 साल 2018 के साहित्य अकादमी पुरस्कारों के लिए लिस्ट जारी किया गया

  • साहित्य अकादमी की ओर से ५ दिसंबर २०१८ को साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।
  • इसके लिए २४ लेखकों को चुना गया है।
  • इस बार सात कविता-संग्रहों, छह उपन्यासों, छह कहानी संग्रहों, तीन आलोचनाओं और दो निबंध संग्रहों का चयन प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया है।
  • हिन्दी में लेखिका चित्रा मद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नं. २०-नाला सोपारा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
  • अंग्रेजी में अनीस सलीम को उनके उपन्यास ‘ द ब्लाइंड लेडीज़ डीसेंडेंट्स’ के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
  • साहित्य अकादमी पुरस्कार एक लाख रुपये की राशि साहित्य अकादेमी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित साहित्योत्सव के दौरान २९ जनवरी २०१९ को एक विशेष समारोह में दिए जाएंगे।

फोर्ब्स ने इंडिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 सितारों की सूची जारी की

  • बिजनस पत्रिका फोर्ब्स ने २०१८ में भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले १०० सितारों की लिस्ट जारी की।
  • इस सूची में सलमान खान लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं।
  • सलमान खान ने १ अक्टूबर २०१७ से ३० सितंबर २०१७ के बीच २५३.२५ करोड़ रुपए कमाए हैं।

 लुका मॉड्रिक ने बैलन डी ऑर पुरस्कार 2018 जीता

  • क्रोएशियाई फुटबॉल टीम के कप्तान लुका मॉड्रिक ने साल २०१८ का बैलन डी’ ऑर पुरस्कार जीता।
  • उन्होंने दो दिग्गज पुटबॉलरों पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया है। पिछले १० सालों से लगातार रोनाल्डो और मेसी इस अवॉर्ड को जीत रहे थे।
  • मिडफील्डर मॉड्रिक ने अभी तक ११८ अंतरराष्ट्रीय मैच में १४  और ६०३ क्लब मैच में ७४ गोल किए हैं।

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की

  • भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ४ दिसंबर २०१८ को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। गौतम गंभीर ने अपने संन्यास का एलान ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया।
  • गौतम गंभीर ने अपने इस वीडियो का नाम ‘अनबीटन’ रखा है।

पाकिस्तान के ऑल राउंडर मोहम्मद हफीज़ ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

  • पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज़ ने ४ दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
  • हफीज़ पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुज़र रहे थे, जिस वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा फैसला लिया|
  • इस ३८ वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में शतक जमाया था, लेकिन इसके बाद वे ७ पारियों में केवल ६६ रन ही बना पाए हैं|

भारत और यूएई के बीच मुद्रा अदला-बदली समझौता हुआ

  • भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच ४ दिसंबर को परस्पर मुद्रा अदला-बदली की व्यवस्था समेत दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।
  • भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और यूएई के विदेशी मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान के साथ व्यापक चर्चा के बाद ये समझौते किए गए।

नासा का ओसीरिस-रेक्स यान क्षुद्रग्रह बेन्नू पर पहुंचा

  • नासा का महत्वकांक्षी यान ओसीरिस-रेक्स (OSIRIS-Rex) ३ दिसंबर २०१८ को क्षुद्र ग्रह (asteroid) बेन्नू पर पहुंचा।
  • इस यान ने ये यात्रा लगभग दो वर्षों में पूरी की और यहां पहुंच कर हीरे के आकार की एक चट्टान का चित्र लिया और उसे धरती पर भेजा।
  • यह अंतरिक्ष यान ३१ दिसंबर तक को बेन्नू की कक्षा के चारों ओर चक्कर लगाएगा।

भारत साल २०२२ में जी-२० सम्मेलन की मेजबानी करेगा

  • अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित दो दिवसीय जी-२० शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत को वर्ष २०२२ के जी-२० शिखर सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिला है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-२० समूह के नेताओं को २०२२ में भारत आने का न्यौता दिया।
  • साल २०२२ में जी-२० सम्मेलन की मेजबानी इटली को करनी थी लेकिन भारत का आग्रह मानते हुए इटली ने यह अवसर भारत को सौंप दिया।

अभिनव बिंद्रा को शूटिंग के सर्वोच्च सम्मान द ब्लू क्रॉससे सम्मानित किया गया

  • भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी के सर्वोच्च सम्मान ‘द ब्लू क्रॉस’ से सम्मानित किया गया।
  • यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ (आईएसएसएफ) की ओर से दिया गया।
  • अभिनव बिंद्रा यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं।
  • अभिनव बिंद्रा ने साल २००८ बीजिंग ओलिंपिक में १० मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

सलोम जुराबिश्विली जॉर्जिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

  • जॉर्जिया में राष्ट्रपति पद के लिए हुए आम चुनावों में सलोम जुराबिश्विली को ५९. ६% वोट मिले।
  • जिसके बाद सलोम जुराबिश्वली देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई। इससे पहले वो देश की विदेश मंत्री भी रह चुकी हैं।

ए. एन. झा को वित्त सचिव के रुप में नियुक्त किया गया

  • ए एन झा को भारत के नए वित्त सचिव के रुप में चुना गया है।
  • ३ दिसंबर को ये जानकारी सरकारी आदेश जारी कर दी गई।
  • अजय नारायण झा की उम्र ५९ साल है और वो मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के १९८२ बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • ये नियुक्ति हंसमुख अधिया के ३० नवंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद की गयी है।

180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी बिना इंजन वाली ट्रेन

  • भारतीय रेलवे की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन ने स्पीड के मामले में नया रेकॉर्ड बनाया है।
  • ट्रेन-१८, ट्रायल के दौरान १८० किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से दौड़ी।
  • इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड २२० किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
  • इस ट्रेन को निर्माण चेन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्टरी में किया गया है। जिसे चलाने के लिए किसी इंजन की जरूरत नहीं होगी। जिस पहले कोच में ड्राइविंग सिस्टम लगा है, उसमें ४४ सीटें भी हैं।
  • ये ट्रेन पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत है। इसे विशेष रूप से बुलेट ट्रेन के मॉडल पर तैयार किया गया है।
  • ट्रेन के निर्माण पर करीब १०० करोड़ रुपये का खर्च आया है, जिसे १८ महीने के समय में तैयार कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.