यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 – तारीखें,आवेदन,योग्यता और परीक्षा पैटर्न

[simplicity-save-for-later]
3845
UP B.Ed combined Entrance Exam 2019

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के किसी सरकारी कॉलेज से साल 2019 में बीएड की डिग्री हासिल करने का मन बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार हर साल सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए एक राज्य स्तर की यूपी बीएड 2019 संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है। यह परीक्षा पिछले वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। इस साल यूपी बीएड की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली को दी गई है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं इस आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 फरवरी 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 11 मार्च 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 13 मार्च 2019

परीक्षा की तारीख- 11 अप्रैल 2019

परिणाम जारी होने की तारीख- 10 से 15 मई 2019

काउंसलिंग शुरू होने की तारीख- जून 2019

आधिकारिक वेबसाइट- www.upbed2019.in

लॉग इन के लिए यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • जो उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं वे सीधे लॉग इन साइट पर जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  • फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जरूरी जानकारियों को भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रिंट आउट कॉपी जरूर निकाल लें।

आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 1500 रूपए
  • एसटी / एससी (केवल उत्तर प्रदेश) उम्मीदवारों के लिए- 750 रूपए
  • प्रदेश के बाहर के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए- 1500 रूपए  

शैक्षणिक योग्यता

  • यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक/मास्टर डिग्री होनी जरूरी है।
  • इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए 55 फीसदी अंकों से स्नातक या मास्टर डिग्री पास होना आवश्यक है।

उम्र सीमा

  • इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 15 साल है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश बीएड संयुरक्त परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा केंद्रों के नाम

बरेली                              इलाहाबाद

मुरादाबाद                            लखनऊ

आगरा                              कानपुर

अलीगढ़                             वाराणसी

मेरठ                               फैजाबाद

गाजियाबाद                          गोरखपुर

झांसी                              जौनपुर

आजमगढ़

यूपी बीएड परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस     

  • यूपी बीएड 2019 की प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे।
  • दोनों प्रश्न पत्र 200- 200 अंकों के लिए ली जाएगी। जिसके लिए 3-3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में एक तिहाई निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा।
  • परीक्षा के पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा के विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • दूसरे पेपर की परीक्षा में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि) से प्रश्न पूछे जाएंगे।

निष्कर्ष

हर साल हजारों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।   

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.