अगर आप तेलंगाना में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है। तेलंगाना सरकार ने जूनियर पंचायत सेक्रेटरी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां ९३५५ पदों के लिए ली जाएगी। इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए सभी योग्यताएं रखते हैं तो जरूर आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ३ सितंबर से शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– १२ सितंबर २०१८
पदों की कुल संख्या– ९३५५
पद का नाम- जूनियर पंचायत सेक्रेटरी
उम्र सीमा
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम १८ साल और अधिक से अधिक ३९ साल होनी चाहिए।
- इन पदों के लिए आरक्षित वर्गों को विशेष छूट का भी प्रावधान है।
शैक्षणिक योग्यता
- इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास तय की गई है।
- इसके अलावे उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।
ऑफिशियल वेबसाइट– https://tspri.cgg.gov.in
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें– https://tspri.cgg.gov.in/GJWebFiles/36/156.pdf
कैसे करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदकों को इनके ऑफिशियल वेबसाइट https://tspri.cgg.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद यहां पूछे जाने वाली सभी जरूरी जानकारियों को भर दें।
- ध्यान रहे फॉर्म भरते वक्त कोई गलती ना करें, वरना आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
- फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।
- ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप किसी भी मोड का इस्तेमाल कर के आवेदन शुल्क भर सकते हैं।
- आवेदन पूरी करने के बाद उसकी एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
जनरल- ८०० रुपए
एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग- ४०० रुपए
चयन प्रक्रिया और सिलेब्स
- इन पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए ली जाएगी।
- लिखित परीक्षा को दो भागों में बांटा जाएगा।
- पेपर १ और पेपर २ दोनों ही परीक्षाएं १००-१०० नंबर की होगी और दोनों के लिए कुल ४ घंटे का समय दिया जाएगा।
- पेपर १ में जनरल स्टडीज और मेंटल एबिलिटी, तेलंगाना के सभ्यता और इतिहास से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर २ में तेलंगाना पंचायत राज एक्ट २०१८, रूरल डेवलवमेंट प्रोग्राम, भारत सरकार और दूसरे सरकारों की स्कीमों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रश्न पत्र तेलगू, अंग्रेजी और उर्दु में होंगे।
फाइनल सेलेक्शन के वक्त आवेदकों के पास ये दस्तावेज होने जरूरी हैं
- आधार कार्ड या फिर दूसरा कोई आईडी प्रूफ
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज
- जन्म प्रमाण- पत्र
- स्कूल स्टडी सार्टिफिकेट
निष्कर्ष
तेलंगाना भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य से अलग होकर बनने वाला २९वां नवगठित राज्य है। २ जून, २०१४ को नए राज्य के रूप में तेलंगाना का जन्म हुआ और के. चंद्रशेखर राव ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।