अगर आप भी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा २०१८ का इंतजार कर रहे थे, तो ये आपके लिए खुशखबरी होगी। क्योंकि एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा २०१८ का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे जुड़ी जानकारी जानने के लिए आप एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर भी जा सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया २२ अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास अब भी समय है। तो चलिए आवेदन से पहले जान लेते हैं इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- १९ नवंबर २०१८
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- २१ नवंबर २०१८
पेमेंट के लिए चालान बनाने की आखिरी तारीख- २१ नवंबर २०१८
बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- २६ नवंबर 2018
पेपर १ के लिए प्रवेश पत्र आने की संभावित तारीख- दिसंबर २०१८
पेपर १ परीक्षा की तारीख- १२ जनवरी २०१९
पेपर २ परीक्षा की तारीख- बाद में घोषित की जाएगी
यहां की जाएगी भर्तियां
- केंद्रीय सचिवालय में जूनियर ट्रांसलेटर
- रेलवे मंत्रालय (जूनियर बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर
- सशस्त्र बलों के मुख्यालय में जूनियर ट्रांसलेटर (एएफएचक्यू)
- अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
- केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
- अन्य अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
उम्र सीमा
- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की उम्र ३० साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट का प्रावधान है।
- आयु का निर्धारण १ जनवरी २०१९ के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास विभिन्न पदों के अनुसार अपने स्ट्रीम में मास्टर डिग्री या बैचलर डिग्री होनी जरूरी है।
- शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_jht2018_22102018.pdf
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस १०० रुपए है।
- एससी/ एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
- इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन केवल पेपर १ और पेपर २ में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
- पेपर १ में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार को ही पेपर २ में उपस्थित होने की अनुमति मिलेगी।
- दोनों पेपरों में मिले अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
- ये परीक्षा ओपन कम्पिटेटिव कंप्यूटर बेस्ड होगी।
निष्कर्ष
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक पदों के लिए हर साल वैकेंसी निकालता है। ऐसे में बहुत से छात्र ऐसे भी हैं, जो इन पदों की परीक्षा के लिए कई महीनों से तैयारी में जुटे होते हैं। ट्रांसलेटर के पद से जुड़ी किसी और वैकेंसी के बारे में जानने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।