SSC GD 2018 ने जारी किया नोटिफिकेशन, 54953 पदों के लिए निकाली है वेकेंसी

[simplicity-save-for-later]
3600
SSC GD Constable Recruitment 2018

10वीं पास युवाओं के लिए बेहतर मौका लेकर आया है स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC GD 2018)। एसएससी यहां युवाओं को सरकारी नौकरी करने का वो मौका दे रही है, जहां वो कॉन्सटेबल और राइफलमैन के पद पर काम कर सकते हैं। एसएससी जनरल ड्यूटी(जीडी) 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एसएससी रिक्रूटमेंट 2018 के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन और कॉन्सटेबल के लिए वेकेंसी निकाली गई है। ये भर्ती बंपर पदों के लिए निकाली है। ये परीक्षा ऑल इंडिया स्तर पर होगी।

पहले इन पदों के लिए आवेदन 21 जुलाई 2018 से ही शुरू होने वाला था, लेकिन ऑनलाइन साइट में आ रही किसी समस्या को लेकर ये आवेदन 24 जुली 2018 से किया जा सकेगा। इसी बदलाव की वजह से आवेदन की आखिरी तारीख में भी बदलाव किया गया है।

कुल पदों की संख्या– 54,953

SSC GD 2018 पदों की डिटेल

Force Male Female Total
बीएसएफ 14436 2548 16984
सीआईएसएफ 180 20 200
सीआरपीएफ 19972 1594 21566
एसएसबी 6521 2025 8546
आईटीबीपी 3507 619 4126
एआर 2311 765 3076
एनआईए 08 00 08
एसएसएफ 372 75 447


आवेदन शुरू होने की तारीख
– 24 जुलाई 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख– 24 अगस्त 2018

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख– परीक्षा से 10 दिन पहले

SSC GD 2018- उम्र सीमा

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 23 साल होनी चाहिए।
  • एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र में तीन साल की छूट दी जाएगी।
  • उम्र की गिनती 1 अगस्त 2018 से की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है।

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम

  • लंबाई

पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.

महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.

  • सीना

पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी.)

वेतन

21700- 69100 रुपये प्रति महिने

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (SSC GD 2018 notification)

एसएससी जीडी 2018 पदों के लिए आवेदन करने में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को पूर्ण SSC GD 2018 Notification पढ़ना ज़रूरी है,  SSC GD 2018 Notification

ऑफिशियल वेबसाइट- http://www.ssconline.nic.in/

कैसे करें आवेदन – SSC GD 2018

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssconline.nic.in/ पर जाएं।
  • यहां Apply पर क्लिक करें।
  • इसके बाद CONSTABLE-GD पर क्लिक करें।
  • यहां जाकर आप अपना आवेदन करें, लेकिन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के आवेदकों का चयन तीन चरणों में लिया जाएगा।
  1. लिखित परीक्षा
  2. फिजिकल टेस्ट
  3. चिकित्सा परीक्षण
  • आयोग की ओर से ली जाने वाली लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स और इंग्लिश/हिन्दी विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
  • लिखित परीक्षा ऑनलाइन ही ली जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में इन विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की ली जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को फिजिकट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • इसके बाद चयनित उम्मीदवार का मेडिकल चेकअप भी करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.