सीधे इंटरव्यू के जरिए पाएं सरकारी नौकरी, भारतीय नौसेना ने निकाली वेकेंसी

3363
Indian Navy Recruitment 2018

एक बार फिर इंडियन नेवी देश के युवाओं के लिए अच्छी नौकरी पाने का मौका लेकर आया है। इस बार सीधे इंटरव्यू के जरिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका युवाओं के पास है। क्योंकि इंडियन नेवी ने यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां अविवाहित युवाओं को यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत एग्जीक्यूटिव (जीएस) ब्रांच में परमानेंट कमीशन (पीसी) और एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच में शार्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर के लिए आवेदन करना है। अगर आप भी पाना चाहते हैं ये नौकरी, तो फौरन करें आवेदन क्योंकि जल्द ही खत्म हो जाएगी ऑनलाइन आवेदन की तारीख।

आवेदन करने की आखिरी तारीख– ३० जुलाई २०१८

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.joinindiannavy.gov.in/

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- https://www.joinindiannavy.gov.in/files/event_attachments/ues.pdf

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक किसी भी AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  बीई/बी टेक या एकीकृत डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में होना चाहिेए। आवेदक का किसी भी आखिरी सेमेस्टर में संबंधित विषय में ६० फीसदी नंबर होना अनिवार्य है। वैसे इंडियन नेवी के सभी ब्रांच के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग रखी गई है।

  • एग्जीक्यूटिव ब्रांच

ब्रांच/कैडर                                               स्ट्रीम (बीई/बीटेक)

जनरल सर्विस                                       किसी भी स्ट्रीम में बीई/बीटेक

आईटी                            इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी

 

  • टेक्निकल ब्रांच

ब्रांच/कैडर                                                 स्ट्रीम (बीई/बीटेक)

इंजीनियरिंग ब्रांच          मेकेनिकल,मरीन,इंस्ट्र्यूमेंटेशन,प्रोडक्शन,ऐरोस्पेस,इंस्ट्र्यूमेंटेशन एंड कंट्रोल,ऑटोमोबाइल्स,

मेटलर्जी,मेकाटॉनिक्स,ऐरोनॉटिक,इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कंट्रोल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल ब्रांच         इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स,टेलीम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन,

पॉवर इंजीनियरिंग,कंट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग,पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स,एवियॉनिक्स,

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्र्यूमेंटेशन, इंस्ट्र्यूमेंटेशन एंड कंट्रोल, इंस्ट्र्यूमेंटेशन

 

नेवल आर्किटेक्चर       मेकेनिक्ल,सिविल,एरोनॉटिक्ल,एरो स्पेस,मेटलर्जी,नेवल आर्किटेक्चर,

ओशियन इंजीनियरिंग,मरीन इंजीनियरिंग,शिप टेक्नोलॉजी,शिप बिल्डिंग,

शिप डिजाइनिंग

उम्र सीमा

  • इंडियन नेवी में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म २ जुलाई १९९५ से १ जुलाई १९९८ के बीच होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

  • आवदेन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां दिए गए नियमों के साथ आवेदक ३० जुलाई २०१८ तक यहां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें।

वेतनमान

  • सब लेफ्टिनेंट (SLt)- ५६१०० – ११०७००
  • लेफ्टिनेंट (Lt)- ६१३०० – १२०९००
  • लेफ्टिनेंट कमांडर (Lt Cdr)- ६९४०० – १३६९००
  • कमांडर (Cdr)- १२१२०० – २१२४००

चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को दिए गए योग्यताओं के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • अगर आवेदनों की संख्या ज्यादा होती है तो नेवी कट ऑफ प्रतिशत निर्धारित कर सकता है।
  • योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • इसके प्रक्रिया में छंटे आवेदकों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉल किया किया जाता है।
  • कैंपस इंटरव्यू से शॉटलिस्ट हुए उम्मीदवारों को दिसंबर २०१८ से अप्रैल २०१९ के बीच बैंगलुरू/भोपाल/कोयंबटूर/विशाखापट्टनम/कोलकाता में आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • यहां उम्मीदवारों को नेवल सेलेक्शन प्रक्रिया के तहत एसएसबीइंटरव्यू से गुजरना होगा जो कि पांच दिनों तक चलेगा।
  • एसएसबी इंटरव्यू भी दो चरणों में लिया जाता है।
  • यहां स्टेज १ में अधिकारी इंटेलिजेंस रेटिंग (ओआईआर) टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट शामिल है।
  • वहीं स्टेज २ में मनोवैज्ञानिक परीक्षण, ग्रुप टास्क, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.