इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, नौसेना ने निकाली पायलट,ऑब्जर्वर और ATC के लिए वेकेंसी

[simplicity-save-for-later]
3189
Indian Navy jobs

नौसेना ने एक बार फिर इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले छात्रों को सुनहरा मौका दिया है अपना करियर संवारने का। नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत पायलट, ऑब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों पर भर्तियां निकाली है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि आवेदन २५ अगस्त से शुरू होगा। नौसेना ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों का कोर्स जून साल २०१९ से शुरू होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट- www.joinindiannavy.gov.in

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_19_1819b.pdf

आवेदन शुरू होने की तारीख- २५ अगस्त २०१८

आवेदन करने की आखिरी तारीख- १४ सितंबर २०१८

पदों की कुल संख्या- २२

पदों के नाम

  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (पुरुष या महिला)- ८
  • ऑब्जर्वर (पुरुष या महिला)- ६
  • पायलट (MR) (पुरुष या महिला)- ३
  • पायलट (MR के अलावे) (पुरुष)- ५

उम्र सीमा

  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ATC के पद पर आवेदन करने वाली की आयु सीमा २ जुलाई १९९४ से १ जुलाई १९९८ के बीच होनी चाहिए।
  • ऑब्जर्वर और पायलट के पदों के लिए उम्र सीमा २ जुलाई १९९५ से १ जुलाई साल २००० के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

शैक्षणिक योग्यता

  • इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पद के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ दसवीं और बारहवीं में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए।

वेतनमान

सब- लेफ्टिनेंट (S Lt) – ५६१०० से  १७७५००  रुपए

लेफ्टिनेंट (Lt) – ६१३०० से १९३९०० रुपए

कमांडर (Cdr) – १२१२०० से २१२४०० रुपए

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए सबसे पहले आवेदकों को उनके मार्क्स के बेसिस पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें SSB के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू १८ नवम्बर २०१८ से १९ मार्च २०१९ के बीच बैंगलोर/भोपाल/कोयम्बटूर/विशाखापत्तनम में आयोजित किये जाएंगे।
  • पायलट और ऑब्जर्वर के लिए बैंगलोर में इंटरव्यू होंगे. जबकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए बैंगलोर, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापटनम और कोलकाता में इंटरव्यू होंगे.
  • इंटरव्यू ५ दिन के होंगे। जिनमें पहले दिन आवेदकों का इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर प्रिसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन होगा।
  • इसके बाद अगले चार दिन उम्मीदवारों को साइकोलॉजी टेस्ट, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू से गुजरना होगा।
  • इसमें सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा।

कैसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/login
  • आवेदन के लिए सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन करें और अपना अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना है वहां क्लिक करें।
  • वहां दी गई सभी जरूरी जानकारियां भर दें।
  • फिर अपने दस्तावेजों और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को एक बार जरूर पढ़ लें।
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

नौसेना समय- समय पर ऐसी बहुत सी भर्तियां निकालती रहती है। जिससे दसवीं, बारहवीं, स्नातक और स्पेशल किसी सब्जेक्ट पर डिग्री हासिल किए युवाओं को मौका मिलता है नौसेना में करियर बनाने का। नौसेना हमारे देश की रक्षातंत्र का एक बहुत ही महत्वपूर्व हिस्सा है। नौसेना में नौकरी करना ना सिर्फ एक सामान है बल्कि ये आपको देश सेवा का अपना जज्बा पूरा करने का मौका भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.