15 अगस्त के दिन पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण में रहा क्या कुछ खास, आइए जानते हैं

[simplicity-save-for-later]
3736
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लाल किले में एक अलग ही अंदाज में नजर आये। साफा बांधने की परंपरा को जारी रखते हुए उन्होंने इस बार केसरिया रंग का साफा पहना था, जिसकी किनारी लाल रंग की थी। लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने पूरे देश की जनता को संबोधित भी किया। 82 मिनट के अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ महत्वपूर्ण बातें देश के हर वर्ग के लिए कहीं। जीएसटी, तीन तलाक, खेल, डिजिटल इंडिया और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी राय रखी। तो आइए जानते हैं 15 अगस्त 2018 को लाल किले के प्राचीर से दिए गए पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की कुछ महत्वपूर्ण बातें।

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • देश की बेटियों ने किया सात समंदर पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषम में देश की बेटियों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आज देश के कई राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग दिया। आज हम आजादी का पर्व उस समय मना रहे हैं, जब आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है।‘

  • भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊचाईयों को पार कर रहा है। आज भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

  • आजादी के महापुरुषों को नमन

पीएम मोदी ने लाल किले से देश के जवानों को उनकी देश सेवा के लिए सलाम किया और देश को आजाद कराने वाले महापुरुषों को भी याद करते हुए कहा कि ‘देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपनी जान दी है, मैं उन सभी को नमन करता हूं।‘

  • तरक्की की ओर भारत

‘आज हमारा देश तरक्की की राह पर चल पड़ा है। वहीं देश, वही अर्थव्यवस्था और उन्हीं अधिकारियों के साथ आज देश भर में दुगुनी तेजी से काम हो रहा है। शौचालय बनाने, गांवों में बिजली पहुंचाने, एलपीजी कनेक्शन, ऑप्टिल फाइबर बिछाने जैसे सभी कामों में तेजी आई है। अगर हम 2013 की रफ्तार से चलते तो इन कामों में बरसों लग जाते।‘

  • स्वच्छता अभियान से बची 3 लाख बच्चों की जान

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर विपक्ष को साधते हुए कहा कि ‘जब मैंने इसी लाल किले से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, तो कईयों ने इसका मजाक उड़ाया था, लेकिन पिछले दिनों WHO की रिपोर्ट आई है। जिसमें बताया गया है कि स्वच्छता की वजह से भारत में 3 लाख बच्चों की जिंदगी बची है।‘

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

देश की जनता को बीमारियों में होने वाले खर्चें से बचाने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की है। जिसमें 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये सालाना स्वास्थ्य बीमा देने की योजना है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए बने तकनीक का आज 15 अगस्त से देश के अलग-अलग कोने में परीक्षण शुरू हो रहा है।  अब देश के गरीब व्यक्ति को बीमारी से जूझना नहीं पड़ेगा। आरोग्य के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। नए अस्पताल बनेंगे।‘

  • टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी

साल 2013 की तुलना अब टैक्स दाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 2013 में चार करोड़ लोग टैक्स देते थे, लेकिन अब पोने सात करोड़ लोग टैक्स का भुगतान करते हैं। हर एक करदाता के टैक्स से 3 गरीब परिवार खाना खाता है।

पीएम मोदी के भाषण की कुछ और महत्वपूर्ण बातें

  • ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया
  • देश आज अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है
  • देश में नए एम्स और आईआईटी खुल रहे हैं
  • आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की साख बढ़ी है
  • गांवों में डिजिटल इंडिया का सपना पूरा हुआ
  • 2022 तक भारत का संतान तिरंगा लेकर अंतरिक्ष में जाएगा

 निष्कर्ष:

पीएम मोदी ने अपने भाषम को खत्म करते हुए एक कविता सुनाई

अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए हम तोड़ रहे हैं जंजीरें,

हम बदल रहे हैं तस्वीरें.ये नवयुग है, नव भारत है. खुद लिखेंगे अपनी तकदीरें।

हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तनमन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है,

अम्बर से ऊंचा जाना है. एक भारत नया बनाना है. एक भारत नया बनाना है।।

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ये पीएम मोदी का लाल किले से आखिरी भाषण था। इसलिए इस बार जहां उन्होंने 4 साल की अपनी उपलब्धियां गिनावाईं तो वहीं विपक्ष पर निशाना भी साधा। 15 अगस्त को दिए पीएम मोदी के भाषण से आप कितने सहमत हैं ?  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.