भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने के लिए करें आवेदन, जानिए क्या हैं ज़रूरी योग्यताएं

1857
Navy SSC Executive Branch Recruitment 2018

देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा मौका दे रही है भारतीय नौसेना। जी हां, इंडियन नेवी ने विभिन्न पदों पे भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये वैकेंसी शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत एक्जीक्यूटिव ब्रांच (लॉजिस्टिक और लॉ ) एवं आईटी ब्रांच के लिए निकाली गई हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के तहत किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने से पहले ध्यान देने वाली सबसे बड़ी बात ये है कि ये भर्तियां अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए निकाली गई हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख– १५ सितंबर २०१८

आवेदन करने की अंतिम तारीख– ५ अक्टूबर २०१८

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.joinindiannavy.gov.in/

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_23_1819b.pdf

पदों की कुल संख्या– ३७

इंडियन नेवी एसएससी की वैकेंसी डिटेल और योग्यताएं

एसएससी (लॉजिस्टिक)

  • इंडियन नेवी में एसएससी के तहत इस पद के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पद के लिए कुल २० भर्तियां निकाली गई हैं।
  • एसएससी (लॉजिस्टिक) के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की का डेट ऑफ़ बर्थ ०२ जुलाई १९९४ से लेकर ०१ जनवरी २००० के बीच होनी चाहिए।
  • एसएससी (लॉजिस्टिक) के लिए उम्मीदवार का बीई/बीटेक या एमबीए में फर्स्ट क्लास पास होना आवश्यक है। या
  • बीएससी/बीकॉम/बीएससी(आईटी) में फर्स्ट डिवीजन की डिग्री के साथ फाइनेंस/लॉजिस्टिक/सप्लाई चैन मैनेजमेंट/ मैटेरियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा की डिग्री होनी जरूरी है। या फिर
  • फर्स्ट डिवीजन के साथ एमसीए/एमएससी (आईटी) या
  • बैचलर इन एग्रीकल्चर में फर्स्ट क्लास की डिग्री होनी चाहिए।

 

एसएससी एक्स (आईटी)

  • इस पद में भर्तियां केवल पुरुषों के लिए निकाली गई है।
  • इसके लिए कुल १५ पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
  • एसएससी (आईटी) के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की डेट ऑफ़ बर्थ ०२ जुलाई १९९४ से लेकर ०१ जनवरी २००० के बीच होनी चाहिए।
  • एसएससी (आईटी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी) में कम से कम ६० प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। या
  • एमएससी (कंप्यूटर/आईटी) या एम.टेक (कंप्यूटर साइंस) में फर्स्ट क्लास के साथ पास होना जरूरी है। या
  • बीएससी (आईटी) या बीसीए/एमसीए में कम से कम ६० प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हों।

 

एसएससी (लॉ)

  • इस पद के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पद पर ०२ वैकेंसी निकाली गई हैं।
  • इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र सीमा ०२ जुलाई १९९२ से लेकर ०१ जुलाई १९९७ के बीच होनी चाहिए।
  • इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है।

 

न्यूनतम शारीरिक मापदंड

  • कद (पुरुष)- १५७ सेंटीमीटर
  • कद (महिला)- १५२ सेंटीमीटर
  • वजन- कद के अनुपात में हो।
  • दृष्टि क्षमता (बिना चश्मे के)- ६/६०, ६/६०
  • दृष्टि क्षमता (चश्मे के साथ)- ६/६, ६/१२
  • टैट- शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर और हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।

 

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय नौसेना की ओर से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाएगा।
  • इसले लिए जानकारी ई-मेल या फिर एसएमएस के जरिए दी जाएगी। ये इंटरव्यू नवंबर २०१८ से लेकर मार्च २०१९ तक बंगलुरू,भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापत्तनम और कोलकात्ता में आयोजित किए जाएंगे।
  • एसएसबी इंटरव्यू पांच दिन तक चलेगा, जो दो चरणों में होगा। पहले चरण में इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन शामिल होगा। इसमें सफल रहे उम्मीदवार ही दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे।
  • दूसरे चरण में उम्मीदवारों को साइकोलॉजिकल टेस्टिंग, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू से गुजरना होगा। जिसके बाद सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा।
  • एसएसबी की ओर से मेडिकली फिट का सार्टिफिकेट मिलने के बाद ही उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।

निष्कर्ष

इन पदों पर आवेदन करने के लिए १५ सितंबर से इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। भारतीय नौसेना भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है। यहां समय-समय पर टेक्निकल और नॉन- टेक्निकल के पदों पर ढेरों वैकेंसी निकलती रहती है। अगर आप भी भारतीय नौसेना में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। ताकि हम आपको भारतीय नौसेना में होने वाली हर वैकेंसी की जानकारी दे सकें।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.