बिहार में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ६४ वें कंबाइंड प्रीलिमनरी सर्विस एग्जाम २०१८ के लिए आवेदन शुरू

2342
BPSC Recruitment 2018

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) की ओर से आयोजित ६४ वें कंबाइंड प्रीलिमनरी सर्विस एग्जाम २०१८ , के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लगे थे, तो अब वो वक्त आ गया है, जब आपको इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर लेनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत ३ अगस्त से ही हो चुकी है। बीपीएससी ने ६४ वें कंबाइंड प्रीलिमनरी सर्विस एग्जामिनेशन २०१८ के लिए नोटिफिकेशन जारी कर १२५५ पदों पर आवेदन मांगा है। तो आइए जरा विस्तार से जानते हैं इस नोटिफिकेशन के बारे में।

आवेदन करने की अंतिम तारीख– २० अगस्त २०१८

परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख– २४ अगस्त २०१८

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख– ३१ अगस्त २०१८

कुल पदों की संख्या– १२५५

 पद/विभाग के नाम                                      

           संख्या
पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग 40
काराधीक्षक, गृह विभाग 02
वाणिज्य कर पदाधिकारी 10
अवर निबंधक/ संयुक्त अवर निबंधक, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधक विभाग 08
अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग 08
नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग 13
जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियां, सहकारिता विभाग 04
सहायक निबंधक, सहयोग समितियां एवं समकक्ष, सहकारिता विभाग 24
प्रशाखा पदाधिकारी, बिहार विधानसभा 25
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याम विभाग 06
बिहार प्रोबेशन सेवा(पदाधिकारी), गृह विभाग (कारा) 34
ईक पदाधिकारी, गन्ना उद्योग विभाग 02
सहायक निदेशक, समाज कल्याण विभाग 14
ग्रामीम विकास पदाधिकारी 21
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 53
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 571
आपूर्ति निरीक्षक 223
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी 122
प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी 75

 

 उम्र सीमा

  • इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र २१ साल से लेकर अधिकतर ३७ साल होनी चाहिए।
  • सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग- अलग निर्धारित की गई है।
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

शैक्षणिक योग्यता

  • आवदेक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास या फिर उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ६०० रुपए
  • एससी/एसटी/विकलांग/महिलाओं के लिए १५० रुपए

ऑफिशियल वेबसाइटbpsc.bih.nic.in

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/64CCE(PRE)-Advertisement.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें- http://onlinebpsc.bihar.gov.in/admissionProcess/ApplicantRegistrationForm/ApplicantRegistrationForm?recordid=42

जॉब लोकेशन- बिहार

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी।
  1. प्रीलिमनरी
  2. मेंस
  3. इंटरव्यू
  • प्रीलिमनरी लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • ये परीक्षा दो घंटे की होगी, जो कुल १५० अंकों के लिए ली जाएगी।
  • प्रीलिमनरी परीक्षा में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास, बिहार के इतिहास की विशेषताएं, बिहार का भौगोलिक प्रभाग, नदियां, बिहार की अर्थव्यवस्था, आजादी में बिहार का योगदान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रीलिमनरी परीक्षा में उतीर्ण होने वाले आवेदक ही मेंस परीक्षा में बैठ पाएंगे।
  • मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को अलग से फॉर्म भरवाया जाता है। जिसमें अपनी इच्छानुसार वैकल्पिक विषयों की जानकारी देनी होती है।
  • मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.