इंडियन नेवी में इंजीनियर के पद पर नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि इंडियन नेवी ने इंजीनियर ऑफिसर के लिए भर्तियां निकाली है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए निकाली गई है। ये भर्तियां ऑल इंडिया के लिए निकाली गई है। तो अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित सारी योग्यताएं हैं,तो जल्द कर दें इस पद के लिए आवेदन। क्या पता ये सरकारी नौकरी कर रही हो आप ही का इंतजार, तो फिर देरी कैसी आइए जानते हैं इससे रिलेटेड सभी जानकारियां विस्तार से।
आवेदन शुरू होने की तारीख– 04 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख– 24 अगस्त 2018
पदों की कुल संख्या– 118
पद का नाम–
1. एक्जिक्यूटिव ब्रांच
- टेक्निकल ब्रांच
उम्र सीमा
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई 1994 से लेकर 01 जनवरी 2000 के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में विशेष छूट दी गई है।
इंडियन नेवी में इंजीनियर ऑफिसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है या फिर वे इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में है।
- AICTE के तहत किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पांचवी और सातवें सेमेस्टर में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
ब्रांच |
डिग्री |
· एग्जिक्यूटिव ब्रांच | |
1. जनरल सर्विस/ हाईड्रोग्राफी | किसी भी विषय से बीई/बीटेक
|
2. नावेल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर (NAIC)
|
इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल कंट्रोल, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, इंडस्ट्रियल, प्रोडक्शन, एरो स्पेस, मेटालर्जी, मेटालर्जिकल, केमिकल, मेटेरियल साइंस, कंप्यूटर साइंस, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, कंप्यूटर एप्लीकेशऩ
|
· टेक्नीकल ब्रांच | |
3. इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) | मैकेनिकल, मरीन,इंस्ट्रूमेंटेशन, प्रोडक्शन, एरोनॉटिक्ल, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कंट्रोल इंजीनियरिंग, एरो स्पेस, ऑटोमोबाइल, मेटालर्जी, मेकाट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल |
4. इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस) | इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेली कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, पॉवर इंजीनियरिंग, पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंटेशन |
5. नावेल आर्किटेक्चर (NA) | मैकेनिकल, सिविल, एरोनॉटिक्ल, एरो स्पेस, मेटालर्जी, नावेल आर्किटेक्चर, ओशियन इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग, शिप टेक्नोलॉजी, शिप बिल्डिंग, शिव डिजाइन |
ऑफिशियल बेवसाइट– www.joinindiannavy.gov.in
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_16_1819b.pdf
इंडियन नेवी इंजीनियर ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
- इन सभी पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर पहले उनको शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को एसएसबी (SSB) परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- एसएसबी की परीक्षा नवंबर 2018 से लेकर मार्च 2019 के बीच ली जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे सकता है।
- एसएसबी की परीक्षा दो चरणों में ली जाती है। ये परीक्षा 5 दिनों तक चलती है।
- एसएसबी के पहले चरण को पास करना अनिवार्य है, वरना स्टेज वन में असफल उम्मीदवार को वापस भेज दिया जाता है।
- एसएसबी की परीक्षा पास करने वाले आवेदकों का मेडिकल टेस्ट भी होता है।
- इन सब में पास हुए आवेदकों की एसएसबी में मिले मार्क्स के आधार पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।