IBPS ने क्लर्क के पद के लिए निकाली बंपर भर्तियां, १८ सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

2497
IBPS recruitment 2018

अगर आपने एसबीआई या दूसरे बैंकों की परीक्षाएं दी और उसमें आपका सेलेक्शन नहीं हो पाया है। तो घबराने की कोई बात नहीं, क्योंकि आपको मिल रहा है एक और मौका सरकारी नौकरी पाने का। जी हां, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती २०१८ (CRP CLERKS-VIII) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया १८ सितंबर से शुरू होगी। आईबीपीएस ने इस पदों के लिए ७२७५ वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर परीक्षा में सफल हुए आवेदकों की नियुक्तियां इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक जैसे कई और दूसरे बैंकों में की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख– १८ सितंबर २०१८

आवेदन करने की अंतिम तारीख– १० अक्टूबर २०१८

ऑनलाइन प्रीलिमनरी एग्जाम की तारीख– ८,९,१५ और १६ दिसबंर २०१८

ऑनलाइन मेन एग्जाम की तारीख– २० जनवरी २०१९

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.ibps.in/

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed_Advt_CRP_Clerks_8_1.pdf

 उम्र सीमा

  • आईबीपीएस ने क्लर्क पदों के लिए उम्र सीमा कम से कम २० साल और अधिक से अधिक २८ साल तय की है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तय उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

 शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • आवदेक को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग- ६०० रुपए

आरक्षित वर्ग- १०० रुपए

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
    १ . प्रीलिमिनरी
    २.  मेन
  • प्रीलिमिनरी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को ही मेन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

सिलेब्स

  • प्रीलिमिनरी परीक्षा में अंग्रेजी भाषा (English language), संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability) और तर्क क्षमता (Reasoning Ability) के विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • कुल १०० अंकों के इस एग्जाम में १०० प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसमें कुल १ घंटे का वक्त दिया जाएगा।
  • मेन परीक्षा में सामान्य/वित्तीय जागरूकता (General/ Financial Awareness), सामान्य अंग्रेजी (General English), तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning Ability & Computer Aptitude) और मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) के विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • मेन परीक्षा के लिए कुल १६० मिनट का समय दिया जाएगा।
  • ये परीक्षा २०० अंकों की ली जाएगी।
  • इंग्लिश को छोड़कर बाकी सारे विषय हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे।

कैसे करें आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा की तैयारी

  • सबसे पहले पाठ्यक्रम और पैटर्न को समझें और उसी के मुताबिक अपनी तैयारी शुरू करें।
  • शब्द भंडारण को बढ़ाने के लिए अंग्रेजी साहित्य की किताबें और अखबारों को पढ़ें।
  • तैयारी करते वक्त पैटर्न और शॉर्टकट ट्रिक्स पर ज्यादा ध्यान दें।
  • ऑनलाइन मॉक पेपर्स से अपने प्रदर्शन का विश्लेषण जरूर करें।
  • जिस विषय में आप कमजोर हैं, उसके लिए ज्यादा वक्त दें।

निष्कर्ष

आईबीपीएस बैंकिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। ये भारत की एक स्वतन्त्र संस्था है जो दूसरे बैंकिंग संस्थाओं को कर्माचारियों के चयन, भर्ती और मूल्यांकन में सहयोग प्रदान करती है। बैंकिंग सेक्टर में निकलने वाले और भी भर्तियों को जानने के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.