अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में हैं और दिन रात उसी की तैयारी में जुटे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैंनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नोटिफिकेशन ४१२० पदों के लिए जारी किया गया है। जिसमें विभिन्न बैंकों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। सबसे ज्यादा भर्ती केनरा बैंक में होंगी। इन पदों को भरने के लिए संस्थान अक्टूबर में CRP PO/MT- VIII परीक्षा का आयोजन करेगा। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत १४ अगस्त २०१८ से हो चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– ४ सितंबर २०१८
प्रारंभिक परीक्षा– १३, १४, २० और २१ अक्टूबर २०१८
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम– अक्टूबर- नवंबर २०१८ (संभावित)
मुख्य परीक्षा की तारीख– १८ नवंबर २०१८
मुख्य परीक्षा का परिणाम– दिसबंर २०१८ (संभावित)
साक्षात्कार– जनवरी/ फरवरी २०१९
पदों की कुल संख्या– ४१२०
अनारक्षित पदों की संख्या– १७३८
बैंक |
पद की संख्या |
इलाहाबाद बैंक | ७८४ |
बैंक ऑफ इंडिया | ९६५ |
केनरा बैंक | १२०० |
कॉरपोरेशन बैंक | ८४ |
यूको बैंक | ५५० |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | ५१९ |
शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदन की तारीख तक यह योग्यता होना जरूरी है।
उम्र- सीमा
- आवेदक की न्यूनतम उम्र २० साल और अधिकतम उम्र ३० साल होनी चाहिए।
- इस आवेदन में ओबीसी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में ३ साल की, एससी/ एसटी को ५ साल की और दिव्यांगों को १० साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी वर्ग- ६०० रुपए
- एससी,एसटी और दिव्यांग वर्ग- १०० रुपए
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट– www.ibps.in
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें– http://www.ibps.in/wp-content/uploads/CWE_PO_MPS_VIII.pdf
कैसे करें आवेदन
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- यहां CRP PO/MT पर क्लिक करें।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म अच्छी तरह से भरकर उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करें।
चयन प्रक्रिया
- ये परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है।
- प्रिलिमनरी परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार (Interview)
- प्रिलिमनरी परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की छंटनी होता है। जो आवेदक प्रारंभिक परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
- आवेदक का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है। जिसमें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाता है।
- IBPS की ओर से इन पदों के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। जिसमें पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इंग्लिश लैंग्वेज, क्वान्टिटेटिव एप्टिट्यूट और रीजनिंग एब्लिटी से पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर के लिए परीक्षार्थी को 1 घंटे का समय दिया जाता है।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
IBPS PO/MT की परीक्षा में सफल होने के टिप्स
- आईबीपीएस की परीक्षा काफी कठिन होती है, इसलिए इसकी तैयारी विषयों के अनुसार प्लान बना कर अच्छी तरह से करें।
- तैयारी करने से पहले परीक्षा के पैटर्न परीक्षा और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें।
- पढ़ते समय अपनी एकाग्रता को भांग ना होने दें।
- मानसिक तनाव से दूर रहें।
- मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस ज़रूर करें।
- तुक्के मारने से बचे, क्यूंकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
कहते हैं ना “करत करत अभ्यास के जङमति होत सुजान, रसरी आवत जात ते, सिल पर परत निशान।” अभ्यास हे सफलता की कुंजी है, और अगर आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो जितना हो सके उतना अभ्यास कीजिये। रोज एक दिन पहले पढ़े हुए विषय को दोहराइये। यदि आपका इस जॉब से सम्बन्ध्ति या इस परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हम से पूछ सकते हैं।