१२वीं पास युवाओं के लिए मौका, सहस्त्र सीमा बल ने निकाली १८१ पदों के लिए भर्तियां

[simplicity-save-for-later]
3462
sashastra seema bal Recruitment 2018
Source: india.com

१२वीं पास युवाओं के लिए वैसे तो नौकरी के कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अगर आप इंटरमीडिएट पास कर सहस्त्र सीमा बल में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास १० सितंबर तक सुनहरा मौका है। जी हां, सहस्त्र सीमा बल की ओर से ग्रुप बी और ग्रुप सी के 181 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन ११ अगस्त से ही शुरू हो चुके हैं।

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– १० सितंबर २०१८

पदों की कुल संख्या– १८१

पदों की विस्तृत जानकारी

                पदों के नाम                  पदों की संख्या
SI (स्टाफ नर्स फीमेल) २३
ASI (फार्मासिस्ट) १८
ASI (ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन) ०२
ASI (डेंटल टेक्नीशियन) ०२
ASI (रेडियोग्राफर) ०८
ASI (स्टेनोग्राफर) ५४
हेड कॉन्स्टेबल ७४

 

 योग्यताएं

  • उम्र सीमा
  • SI (स्टाफ नर्स फीमेल) के लिए उम्र सीमा कम से कम २१ साल और अधिक से अधिक ३० साल होनी चाहिए।
  • ASI (फर्मास्सिट), ASI ( ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन), ASI (डेंटल टेक्नीशियन) और ASI (रेडियोग्राफर) के लिए आयु सीमा २० से ३० साल तय की गई है।
  • ASI (स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्सटेबल के लिए उम्र सीमा न्यूनतम १८ साल से अधिकतम २५ साल तय की गई है।
  • आरक्षित वर्गों के लिए तय की गई उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।

 

  • शैक्षणिक योग्यता
  • SI (स्टाफ नर्स फीमेल), ASI (फर्मास्सिट), ASI ( ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन), ASI (डेंटल टेक्नीशियन) और ASI (रेडियोग्राफर) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से साइंस में इंटरमीडिएट या फिर उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
  • इन सभी पदों के आवेदकों के पास अपने-अपने विषयों से संबंधित डिप्लोमा की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • अस्सिटेंट सब- इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंटरमीडिएट की डिग्री या उसके समकक्ष कोई डिग्री होना अनिवार्य है।
  • योग्यताओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

ऑफिशियल वेबसाइटhttp://ssbrectt.gov.in

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करेंhttp://ssbrectt.gov.in/docs/SSB_COMBINED_ADVT_337_2018.pdf

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले सहस्त्र सीमा बल की आधिकारिक वेबसाइट, http://ssbrectt.gov.in पर जाएं।
  • यहां जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। ध्यान रहे ये लिंक सोमवार से शुक्रवार को सुबह १० बजे से लेकर शाम ५ बजे तक की खुलता है।
  • यहां फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को अच्छी तरह भरें।
  • भाग- १ में फ़ॉर्म में पूछी गयी अपनी सभी जानकारी दें।
  • भाग- २ में अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • भाग- ३ में पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया ५ चरणों में पूरी की जाएगी।
  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  3. दस्तावेज जांच
  4. लिखित परीक्षा
  5. विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)

सहस्त्र सीमा बल की स्थापना १९६२ में हुए चीनी आक्रमण के बाद साल १९६३ में की गई थी। ये भारत का एक अर्धसैनिक बल है। सहस्त्र सीमा बल पर १७५१ किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.