अगर आप भी भारत के सरकारी बैंकों में नौकरी पाने की तैयारी में जुटे हैं, तो ये मौका आपके लिए हो सकता है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स 2018 के लिए भर्तियां निकाली है। एसबीआई ने पूरे 2000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। हर साल करीब 25 लाख उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करते हैं। अगर आप भी एसबीआई पीओ 2018 पद की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जानिए इससे जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातें।
एसबीआई पीओ पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 21 अप्रैल 2018 से ही शुरू हो चुकी है। बैंक की ओर से ट्वीट कर लोगों को अंतिम तारीख की याद दिलाई जा रही है। ये हैं एसबीआई पीओ 2018 की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां, जो जरूर याद कर लें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख– 13 मई 2018
ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख – 28 मई 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 18 जून 2018
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख – 1,7 और 8 जुलाई 2018
प्री- एग्जामिनेशन रिजल्ट – 15 जुलाई 2018
मेन एग्जाम – 4 अगस्त 2018
मेन एग्जाम का परिणाम – 20 अगस्त
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई पीओ की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होनी चाहिए। इसमें वो उम्मीदवार भी हिस्सा ले सकते हैं, जो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में होंगे।
उम्र सीमा
इसके लिए उम्र सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल है। वहीं आरक्षित वर्गों में उम्र सीमा मे कुछ छूट भी दी गई है।
ऑफिशियल वेबसाइट– https://www.sbi.co.in/
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
या फिर इस साइट से भी आवेदन किया जा सकता है http://ibps.sifyitest.com/sbipoapr18/
SBI PO के लिए एग्जाम के पैटर्न और सेलेब्स
एसबीआई पीओ की परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है।
- प्री एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन
इसमें 100 अंकों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए परीक्षार्थी को 1 घंटे का समय मिलता है। इस परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं ।
विषय – सवाल – समय
इंग्लिश – 30 सवाल – 20 मिनट
क्वांटिटिव एप्टिट्यूड – 30 सवाल – 20 मिनट
रीज़निंग – 35 सवाल – 20 मिनट
इसमें कुल मिलाकर 250 अंकों की परीक्षा ली जाती है। जिसमें पहले 3 घंटे में विभिन्न विषयों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। और बाकी के आधे घंटे में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होता है, जो 50 अंकों का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
विषय – सवाल – समय
रीज़निंग/कम्प्यूटर एप्टिट्यूड – 45 सवाल- 60 मिनट
डेटा एनालिसिस – 25 सवाल – 45 मिनट
जनरल इकॉनमी/बैंकिग अवेयरनेस – 40 सवाल – 35 मिनट
इंग्लिश – 35 सवाल – 40 मिनट
30 मिनट के डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में 50 नंबर के दो सवाल होंगे। इनमें अंग्रेजी निबंध और पत्र लेखन पूछा जाएगा।
जो परीक्षार्थी मेन्स एग्जाम मे पास कर लेता है,उसे इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाता है।
आइए जानते हैं एसबीआई पीओ एग्जाम क्लियर करने के कुछ आसान टिप्स
- कॉम्पिटेटिव एग्जाम में कम समय में बहुत ही ज्यादा सवालों को हल करना होता है, इसलिए पीओ की परीक्षा में भी टाइम मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जिन प्रश्नों के जवाब आते हैं, उन्हीं पर ध्यान देना चाहिए। जिस सवाल को लेकर थोड़ी भी उलझन हो, उसे अंत में सॉल्व करना चाहिए।
- किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम में बैठने से पहले मॉक टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। इससे आपको सवालों के पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट को समझने में आसानी होती है। सभी टॉपर्स का मानना है कि एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट जरूर करना चाहिए।
- समय कम होने की वजह से एग्जाम में हमेशा शॉर्टकट ट्रिक अपनाने चाहिए। इससे आपका समय भी बचता है और प्रश्न भी आसानी से हल हो जाता है। इसके लिए जितना हो सके, एग्जाम से पहले शॉर्टकट ट्रिक की प्रैक्टिस करें।