अनुबंध पर सरकारी नौकरी 2018-2019 जहां आप अभी भी आवेदन स्वीकार कर सकते हैं

3336
govt jobs

वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों में अनुबंध आधारित नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ के विवरण इस प्रकार हैं:

  1. पश्चिमी केन्द्रीय रेलेवे 2018, 160 प्रशिक्षकु पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 31.12.2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता व अनुभव का विवरण भली-भांति जांच लें, जो इस प्रकार है:

योग्यता प्रक्रिया और रिक्त पदों की संख्या :

व्यवसाय रिक्त पदों की आयु शैक्षिक योग्यता वेतन मान
फिटर 70 15-24 वर्ष आई टी आई नियमानुसार
वेल्डर 66
कोपा 03
पेंटर 11
मैकेनिक 10

 

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 है। इसके लिए सामान्य श्रेणी के प्रतिभागी 188रु व अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 88/- रु आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद योग्य प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

  1. उत्तरी केन्द्रीय रेलवे नियुक्ति 2018

उत्तरी केन्द्रीय रेलेवे 2018 के लिए 446 प्रशिक्षकु के ऑनलाइन अनुबंध पर आवेदन स्वीकार कर रहा है। योग्य प्रतिभागी दिये गए फॉर्म पर 17 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में शेष जानकारी इस प्रकार है:

व्यवसाय रिक्त पदों की आयु शैक्षिक योग्यता
फिटर 220 15-24 वर्ष 50%अंकों के साथ आईटीआई में संब्नंधित व्यवसाय  का डिप्लोमा
वेल्डर 11
मैकेनिक 72
मैकेनिक 11
पेंटर 11
कार्पेंटर 11
इलेक्ट्रिशियन 99
लुहार, चर्मकार 11

 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय शैक्षिक योग्यता की स्व-सत्यापित प्रतियाँ लगानी अनिवार्य है। ऐसा न करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र के लिफाफे पर निम्न जानकारी का स्पष्ट शब्दों में लिखा जाना अनिवार्य है:

“जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है …प्रशिक्षकु”

सही प्रकार से भरा हुआ आवेदन पत्र निम्न पते पर अंतिम तिथि तक पहुँच जाना चाहिए:

Office of the Divisional Railway Manager,

Personnel Dept. (R&D Section)

North Central Railway, Jhansi U.P. 284003.

  1. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे रिक्रुटमेन्ट 2018

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने 2018 वर्ष के लिए 703 अनुबंध के आधार पर प्रशिक्षकु के लिए ऑनलाइन विधि से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक प्रतिभागी जो वांछित योग्यता रखते हैं वे 31-12-2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले और फॉर्म भरते समय अधिसूचना में दी गई समस्त जानकारी का ठीक तरीके से अध्ययन कर लें। फॉर्म

भरते समय आवेदनकर्ता अपने पास स्कैन करी हुए पासपोर्ट आकार कि फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के साथ अपनी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपने पास तैयार रखें।

इन पदों की रिक्त संख्या और योग्यता सूची इस प्रकार है : कुल पद संख्या = 703

व्यवसाय रिक्त पदों की आयु शैक्षिक योग्यता वेतन मान
तकनीकी कार्पेंटर 11 15-24 वर्ष 50% अंकों के साध दसवीं की परीक्षा और संबन्धित व्यवसाय में आई टी आई प्रमाणपत्र नियमानुसार
तकनीकी फिटर 335
तकनीकी पेंटर (सामान्य) 05
तकनीकी वेल्डर (सामान्य व इलेक्ट्रिशियन) 13
तकनीकी अवयस्क वाइंडर 47
तकनीकी कार्पेंटर 05
तकनीकी क्रेन ऑपरेटर 08
तकनीकी फिटर 246
तकनीकी मेकेनिक 15
तकनीकी पेंटर (सामान्य) 07
तकनीकी वेल्डर (सामान्य व इलेक्ट्रिशियन) 09
तकनीकी इलेक्ट्रिशियन 02

इस आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क के रूप में 100/- रु के शुल्क का भुगतान किया जाएगा जिसे पोस्टल ऑर्डर/डिमांड ड्राफ्ट के रूप में डीएफएम/एन सी आर/एएल डी के नाम पर लिखा जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय प्रतिभागी को यह सलाह दी जाती है कि वे 31 दिसंबर 2018 से पूर्व अपने भरे हुए फॉर्म के साथ प्रमाणपत्रों की स्कैन करी हुई प्रतियों की फोटोकोपी को दिये गए निम्न पते पर सीलबंद लिफाफे में डाक द्वरा भेज दें:

Office of the Sr. Divisional Personnel Officer,

Personnel Branch/Recruitment Section,

Room No. 112, Allahabad Division North Central Railway,

Allahabad (Uttar Pradesh), Pin Code- 211001

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.