स्नातक पास युवाओं के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने निकाली वैकेंसी, जानें कब है आवेदन की अंतिम तारीख

1709
Delhi HC Recruitment 2018

अगर आप ग्रेजुएट हैं और आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्टेंट ग्रुप बी पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार दिल्ली हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया २२ सितंबर से शुरू हो चुकी है।

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– १२  अक्टूबर २०१८

आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख– १२  अक्टूबर २०१८

 

कुल पदों की संख्या– ३५

जनरल- १० पद

ओबीसी- १२ पद

एससी- ७ पद

एसटी- ६ पद

पद का नाम- पर्सनल असिस्टेंट ‘ग्रुप- बी’

 योग्यताएं

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम १८ साल और अधिकतम २७ साल होनी चाहिए।
  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • इच्छुक उम्मीदवार के पास अंग्रेजी में ४० डब्लूपीएम की टाइपिंग स्पीड और १०० डब्लूपीएम के अंग्रेजी शॉर्टेंड होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर उम्मीदवार का चयन कुल पांच चरणों में किया जाएगा।
  • स्टेज-1 (लिखित परीक्षा- वस्तुनिष्ठ)
  • इसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य बुद्धि इन तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अंग्रेजी से ६० और सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि से ३०-३० नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसमें क्वालिफाई करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों का ५० प्रतिशत अंक हर विषय में और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हर विषय में ४५ प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • गलत उत्तर देने पर २५ प्रतिशत की नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • स्टेज-2 ( अंग्रेजी टाइपराइटिंग टेस्ट)
  • स्टेज-2 (अंग्रजी शॉर्टहैंड टेस्ट)
  • स्टेज-4 (लिखित परीक्षा- विवरणात्मक)
  • जो उम्मीदवार तीन चरणों को क्वालिफाई करेगा, उन्हें चौथे चरण के लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • ये परीक्षा दो घंटे की १०० अंकों के लिए ली जाएगी।
  • इस परीक्षा में निबंध, अनुवाद, कॉम्प्रीहेंशन और पत्र लेखन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
  • इसमें भी २५ प्रतिशत नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • स्टेज-5 (इंटरव्यू)
  • सभी चरणों को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार को अंतिम में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी- ३०० रुपए

एससी/एसटी- १५० रुपए

आधिकारिक वेबसाइट- delhihighcourt.nic.in

इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर जाएं- http://delhihighcourt.nic.in/writereaddata/Upload/PublicNotices/PublicNotice_G0H6ABFVWQT.PDF

वेतनमान

इन पदों पर वेतन ७वें वेतन आयोग के अनुसार दी जाएगी।

जॉब लोकेशन- दिल्ली

निष्कर्ष

इन पदों पर आवेदन करने वाले उमीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ज़रूर देखें। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा रहे हैं। किसी और सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए भी आप नीचे कमेट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

 

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.