CSPHCL ने निकाली डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए वैकेंसी, ५ नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

2718
CSPHCL Recruitment 2018

छत्तीसगढ़ पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड रायपुर (CSPHCL) की ओर से डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये नोटिफिकेशन कुल ६७० पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन केवल ऑनलाइन ही कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन करने की प्रक्रिया ६ अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। इसलिए अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जान लीजिए इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।

 

पद का नाम– डाटा एंट्री ऑपरेटर

पदों की कुल संख्या– ६७०

जॉब लोकेशन– छत्तीसगढ़

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– ०५ नवंबर २०१८

ऑफिशियल वेबसाइटwww.cspdcl.co.in

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- https://www.cspdcl.co.in/recrdeo/(S(4m24rffl1x30sf33strf2edi))/frmViewRecruitmentNew.aspx

योग्यताएं

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र कम से कम १८ साल और अधिक से अधिक ३५ साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है। जिसके तहत उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा ४० साल तय की गई है।
  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
  • कम्प्यूटर में अंग्रेजी और हिन्दी की टाइपिंग का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

कैसे करें आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाएं।
  • यहां CSPHCL Recruitment 2018 Apply Online पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी सवालों के जवाब को सावधानी पूर्वक भरें।
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इन सारी प्रक्रियाओं के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर के फॉर्म सबमिट कर दें।
  • फॉर्म की एक प्रिंट आउट कॉपी निकालना ना भूलें।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी- ७०० रुपए

एससी/एसटी- ५०० रुपए

वेतनमान– ६२००० रुपए प्रति महीने

चयन प्रक्रिया

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज परीक्षण से गुजरना होगा।
  • इन तीनों चरणों में सफल हुए उम्मीदवार की भर्ती इन पदों पर की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

  • चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • २०० अंकों की लिखित परीक्षा तीन घंटे की होगी।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।
  • लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को २०० में से ८० अंक और एससी,एसटी के उम्मीदवारों का ६० अंक लाना जरूरी है।
  • लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • इसमें कंप्यूटर में हिंदी और अंग्रेजी में ५००० की- डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति की ५०-५० अंकों की अलग- अलग टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी।
  • इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद उनकी भर्ती की जाएगी।

निष्कर्ष

छत्तीसगढ़ पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अंतर्गत किया जाता है। आपको हमारा ये लेख कैसा लगा, नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.