छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने स्नातक पास युवाओं के लिए निकाली ६५५ भर्तियां

[simplicity-save-for-later]
2625
chattisgarh police jobs 2018

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए सूबेदार, सब- इंस्पेक्टर जैसे कई और पदों के लिए भर्तियां निकाली है। तो ऐसे में जिन युवाओं को पुलिस की नौकरी करनी पसंद हो, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन १६ सितंबर २०१८ तक किए जा सकते हैं। हालांकि इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत २४ अगस्त २०१८ से ही हो चुकी है।

विभाग का नाम- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
पदों की कुल संख्या- ६५५
पदों के नाम-
१. सूबेदार
२. सब- इंस्पेक्टर
३. प्लाटून कमांडर

     पद के नाम

संख्या

सूबेदार २५

 

सब- इंस्पेक्टर ३८१
सब- इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) ३७
सब- इंस्पेक्टर (अं.चि.) ०८
सब- इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) ०२
सब- इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) ११
सब- इंस्पेक्टर (दूरसंचार) ०७
प्लाटून कमांडर १८४

 

आवेदन करने की अंतिम तारीख– १६ सितंबर २०१८

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी- ४०० रुपए
  • एसी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- २०० रुपए

शैक्षणिक योग्यता

  • सूबेदार/सब- इंस्पेक्टर(विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है।
  • सब- इस्पेक्टर (अंगुल चिन्ह) और (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र में स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है।
  • सब- इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीसीए/बीएससी (कंप्यूटर) या उसके समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है।
  • सब- इंस्पेक्ट (दूरसंचार) के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/टेलीकम्यूनिकेश इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है।

उम्र सीमा

  • इन पदों के लिए आवेदक की उम्र सीमा कम से कम १८ साल और अधिक से अधिक २८ साल होनी चाहिए।
  • इन सभी पदों में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है।

शारीरिक योग्यता

               पुरुष                   महिला
न्यूनतम उंचाई १६८ सेमी होनी चाहिए न्यूनतम उंचाई १५३ सेमी होनी चाहिए
सीना बिना फुलाए- ८१ सेमी

सीना फुलाकर- ८६ सेमी

 

  • इनके अलावे उम्मीदवार को अपंग होनी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को आंखो से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए।
  • इन पदों की योग्यता के लिए सबसे जरूरी है आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना। किसी और राज्य के रहने वाले इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते। क्योंकि इसके लिए सभी दस्तावेजों की पूरी जांच भी की जाती है।

ऑफिशियल वेबसाइट- www.cgpolice.gov.in

नोटिफिकेशन लिंक- http://www.cgpolice.gov.in/public/uploads/1535022763.pdf

चयन प्रक्रिया

इन पदों लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी।

  • पहले चरण में दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक माप, शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसमें अंकों का कोई प्रावधान नहीं है। उम्मीदवारों को तय किए गए मानकों को पूरा करना होगा।
  • दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का प्रावधान है।
      विषय      अंक       घंटे   परीक्षा
हिन्दी और अंग्रेजी/ एप्टीट्यूट टेस्ट १०० २ घंटे ये परीक्षा सभी पदों के उम्मीदवारों के लिए है।
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन १०० ३ घंटे ये परीक्षा सभी पदों के लिए जरूरी है।
गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र १०० २ घंटे ये परीक्षा केवल सब- इंस्पेक्ट (रेडियो),(अंगुल चिन्ह), (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों के लिए है।
कंप्यूटर विज्ञान १०० २ घंटे ये परीक्षा केवल सब- इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के पद के लिए है।

 

आइए अब जानते हैं छत्तीसगढ़ सब- इंस्पेक्टर के पदों के लिए ली गई परीक्षा में पिछले कई सालों में किस तरह के प्रश्न पूछे गए हैं।

प्रश्न- छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय गुंडाधर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

उत्तर- खेल

प्रश्न- शिवरीनारायण में कौन सी नदियों संगम है?

उत्तर- महानदी शिवनाथ और जोक

प्रश्न- शहीद गेंद सिंह कहां के जमीदार थे?

उत्तर- परलकोट

प्रश्न- सिरपुर किस राजवंश की राजधानी थी ?

उत्तर- सोमवंश

प्रश्न- भारत गणराज्य में छत्तीसगढ़ कौन से क्रम का राज्य बना ?

उत्तर- २६ वां

निष्कर्ष

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग इस प्रकार ही कई सरकारी नौकरियों के लिए समय- समय पर आवेदन निकालती रहती है। तो राज्य में पुलिस की नौकरी की चाहत रखने वाले आवेदक हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहें। हम राज्य की ओर से निकाले गए सभी भर्तियों की सूचना आप तक पहुंचाते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.