बीएचयू में एडमिशन पाने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

[simplicity-save-for-later]
6379
BHU Admission 2019

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एडमिशन पाना लाखों युवाओं का सपना होता है। अगर आप भी बीएचयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये मौका आ गया है। क्योंकि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ओर से अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (यूईटी) 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी 10 फरवरी से ही हो चुकी है।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 फरवरी 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 9 मार्च 2019

परीक्षा की तारीख- 12 मई से 16 मई 2019 

ऐसे करें आवेदन

  • यूईटी 2019 का आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://bhuonline.in/ पर जाना होगा।
  • उम्मीदवार को सबसे पहले साइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए ई-मेल आईडी, पासवर्ड और पर्सनल डिटेल भरना जरूरी होता है।
  • इसके बाद साइन- अप बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जरूरी विवरणों को भरना होगा।
  • उम्मीदवार यहां अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैनड कॉपी पहले ही तैयार रखें। क्योंकि उन्हें ये दोनों ही चीजें साइट पर अपलोड करनी पड़ेगी।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों के जरिए किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी http://bhuonline.in/guidline01.html के लिंक पर डिटेल में दी गई है।

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित वर्ग- 600 रूपए
  • एसटी/एससी/पीडबल्यूडी- 300 रूपए

उम्र सीमा

  • यूईटी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2019 तक 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अलग- अलग कोर्सेज के लिए उम्र सीमा अलग- अलग भी तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

  • इन कोर्सेज के लिए वो आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 50 फीसदी अंकों के साथ अपना इंटरमीडिएट पास किया हो।
  • हालांकि विभिन्न – विभिन्न कोर्सेज के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग- अलग तय की गई है। इसके लिए एक बार आधिकारिर साइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

यूईटी 2019 के तहत इन पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश 

सामान्य कोर्स– बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंसेज, बीकॉम (ऑनर्स)/ बीकॉम (ऑनर्स) फाइनेंशियल मार्केट, बीएससी (ऑनर्स) मैथ ग्रुप, बीएससी (ऑनर्स) बायो ग्रुप, शास्त्रीय (ऑनर्स)

प्रोफेशनल कोर्स–  बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड), बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बैचलर ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस एंड एनिमल हस्बेंडरी, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड), बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए), बैचलर ऑफ वोकेशन इन -(रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, फूड प्रॉसेसिंग एंड मैनेजमेंट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)

बीएचयू ने इस साल की परीक्षा में कई बड़े बदलाव भी किए हैं। पहले ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती थी। लेकिन बीएचयू यूईटी 2019 के तहत हुए बदलावों में अब परीक्षा दो मोड में आयोजित होगी। एक कंप्यूटर बेस्ड और दूसरी पेन- पेपर टेस्ट। उम्मीदवार फॉर्म भरने के समय अपने पसंदीदा मोड का चयन कर सकते हैं। पेन- पेपर टेस्ट देशभर के 45 शहरों में आयोजित कराई जाएगी, जबकि कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा 115 शहरों में आयोजित होगी। अभ्यर्थी के पास अपने परीक्षा केंद्र को चुनने का भी विकल्प मौजूद होगा।

निष्कर्ष

बीएचयू यूईटी 2019 के लिए परीक्षा में प्रश्न 12वीं स्तर के ही पूछे जाएंगे। यूईटी 2019 से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.