बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें गांव की मिट्टी से काफी लगाव होता है। वो शहर की भाग- दौड़ से दूर गांव की सूकून भरी जिंदगी जीना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को अच्छी नौकरी के लिए गांव से दूर शहर में रहना पड़ता है। उत्तरप्रदेश सरकार लेकर आई है ऐसे लोगों के लिए सुनहरा मौका जो गांव में रहकर गांव की सेवा और देशभाल करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश अधीस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए कुल 1953 भर्तियां होनी है। UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– 25 जून 2018
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख– 27 जून 2018
ऑफिशयल वेबसाइट– upsssc.gov.in
नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें– http://upsssc.gov.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=566
आवेदन करने के लिए क्लिक करें– http://upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx
पदों के नाम और संख्या
ग्राम पंचायत अधिकारी – 1527
ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण – 362
समाज कल्याण पर्यवेक्षक – 64
उम्र सीमा– उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए। ये गणना 1 जुलाई 2018 के अनुसार की जाएगी।
सरकार की ओर से आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता– किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष की डिग्री
नियुक्ति स्थान- उत्तर प्रदेश
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए भर्तियां लिखित परीक्षा के आधार पर ली जाएगी। ये परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन भी हो सकती है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी की जा रही है। लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था पूरी ना होने पर परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी।
सिलेब्स और परीक्षा पैटर्न
- इन पदों के लिए लिखित परीक्षा पूरे दो घंटे की ली जाएगी।
- परीक्षा में हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन, सामान्य बुद्धि परीक्षण और सामान्य जानकारी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इन तीनों विषयों से प्रश्नों की संख्या 50- 50 की होगी और परीक्षा कुल 300 अंकों की ली जाएगी।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
- सभी प्रश्न बहु- विकल्पीय होंगे।
परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
- परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लें।
- एग्जाम में पूछे जाने वाले तीनों विषयों के सिलेब्स को अच्छी तरह से समझें और उसी के अनुसार तैयारी करें।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके दो गलत जवाब आपके एक सही जबाव को भी गलत कर सकते हैं। इसलिए जहां संदेह हो, उसे बाद में सॉल्व करें या फिर छोड़ दें।
- परीक्षा की तैयारी के वक्त टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। आपके पास सवाल ज्यादा हैं और वक्त कम।
- परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट जरूर करें। मॉक टेस्ट से परीक्षा के वक्त आपका कॉन्फिडेंस लेबल बढ़ जाता है। जिससे परीक्षा पास करने में आसानी होती है।