इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट में दाखिले के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, यूपी स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) की ओर से साल २०१९ में होने वाले परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस बार ये परीक्षा २१ अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यूपीएसईई २०१९ के शेड्यूल को लेकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें आवेदन से लेकर परिणाम निकलने तक की तारीखों पर चर्चा हुई और परीक्षा के लिए प्रस्तावित शेड्यूल पर मुहर भी लगाई गई।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- जनवरी से मार्च २०१९ का पहला हफ्ता
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- अप्रैल २०१९ का पहला हफ्ता
परीक्षा की तारीख- २१ अप्रैल २०१९
परिणाम घोषित होने की तारीख- मई का आखिरी हफ्ता
यूपीएसईई 2019 के लिए आवेदन
- यूपीएसईई २०१९ के लिए आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही मिलेंगे।
- आवेदन के लिए उम्मीदवार की एक पासपोर्ट साइज फोटो और ऑनलाइन हस्ताक्षर की जरूरत होगी.
- आवदेन भरने के दौरान अगर कोई गलती होती है तो उसमें सुधार भी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपने आवेदन में अप्रैल के पहले सप्ताह तक सुधार कर सकते हैं।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका एक प्रिंट जरूर ले लें।
- आवेदन शुल्क क्रेडिट/डेविट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी- १३०० रुपए
एससी/एसटी/पीडब्लयूडी/महिला- ६५० रुपए
योग्यताएं
- इस परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड या दूसरे किसी बोर्ड से १२वीं की परीक्षा पास किए उम्मीदवार योग्य होगें।
- जो छात्र इस बार १२वीं की परीक्षा में बैठ रहे हैं वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए १२वीं में उम्मीदवार के पास फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री या बायो-टेक्नोलॉजी या बायोलॉजी या फिर कोई अन्य टेक्निकल वोकेशनल विषय होना चाहिए।
- इसके लिए उम्मीदवार का १२वीं की परीक्षा में कम से कम ४५ प्रतिशत अंक होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए ४० प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।
यूपीएसईई २०१९ परीक्षा पैटर्न
- इस परीक्षा में कुल 11 पेपर होते हैं।
- बी.टेक, बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी या बी.फार्मा
- बी.टेक बायो-टेक्नोलॉजी या बी.फार्मा
- बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- बी.आर्क
- बीएचएमसीटी, बीएपएडी, बीएफए
- बी.टेक द्वितीय वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स के लिए
- बी.फार्मा द्वितीय वर्ष, फार्मेसी डिप्लोमा होल्डर्स के लिए
- बी.टेक द्वितीय वर्ष बीएससी ग्रेजुएट्स के लिए
- एमबीए
- एमसीए
- एमसीए दूसरा साल
- यूपीएसईई की परीक्षा ओएमआर आधारित शीट के जरिए ऑफलाइन तरीके से ली जाती है। इनमें कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं।
- यूपीएसईई परीक्षा में बहुविकल्पीय पूछे जाते हैं।
- पहले, दूसरे और तीसरे पेपर में ३ घंटे का समय दिया जाता है। चौथे पेपर में २.३० घंटे, ९वें, १०वें और ११वें पेपर में २ घंटे का समय दिया जाता है। ५वें, ६वें, ७वें और ८वें पेपर में सिर्फ १. ३० घंटे का परीक्षा समय दिया जाता है।
- यूपीएसईई की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती हैं।
परीक्षा संचालित करने वाली यूनिवर्सिटी का पूरा पता
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
सेक्टर- ११, जानकीपुरम विस्तार योजना
लखनऊ- २२६०३१ (UP)
टोल फ्री नंबर- १८००-१८०-०१६१
ई-मेल आईडी- upsee2019helpdesk@aktu.ac.in
निष्कर्ष
यूपीएसईई/एकेटीयू की परीक्षा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित की जाती है। साथ ही इस परीक्षा के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं तय की गई है। इस परीक्षा से जुड़े और सवालों के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में भी कमेंट कर सकते हैं।