उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेक्टर में काम करने वालों के लिए एक अच्छा मौका लेकर आई है। यूपी के हेल्थ सेक्टर की ओर से बड़ी संख्या में वेकेंसी निकाली गई है। उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से 2390 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। अगर आप भी इन भर्तियों में आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो जल्दी करिए क्योंकि सरकार ने शायद ये मौका आपके लिए ही दिया है। जी हां, पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2018 थी, लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 18 जुलाई 2018 कर दिया है। तो ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया वो जल्द से जल्द इसके लिए आवदेन करें।
ऑफिशियल वेबसाइट– http://upnrhm.gov.in/
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– 18 जुलाई 2018
पदों की कुल संख्या– 2390
पदों के नाम संख्या वेतन (प्रतिमाह)
ब्लॉक अकाउंट मैनेजर 57 12 हजार 128 रुपए
ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर 04 12 हजार रुपए
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर 55 24 हजार 255 रुपए
ब्लड बैंक काउंसलर 04 13 हजार 500 रुपए
पैथोलॉजिस्ट 05 60 हजार रुपए
न्यूट्रीशियन 06 16 हजार 500 रुपए
डेंटल सर्जन 22 39 हजार 900 रुपए
आयुष एमओ 71 29 हजार 106 रुपए
केस रजिस्ट्री असिस्टेंट 13 12 हजार रुपए
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट 01 60 हजार रुपए
मनोचिकित्सक सलाहकार 07 90 हजार – 1 लाख रुपए
निगरानी और मूल्यांकन अधिकारी 12 35 हजार रुपए
साइकेट्रिस्ट नर्स 02 40 हजार रुपए
साइकियाट्रिक सोशल वर्कर 04 50 हजार रुपए
वार्ड असिस्टेंट 03 12 हजार रुपए
डेंटल असिस्टेंट 04 10 हजार रुपए
डेंटल हाईजिनिस्ट 04 13 हजार 98 रुपए
डेंटल सर्जन 03 38 हजार रुपए
नेत्रदान काउंसलर 01 15 हजार रुपए
नेत्र सर्जन 04 66 हजार रुपए
नेत्र सहायक 02 12 हजार रुपए
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑडिनेटर 54 30 हजार रुपए
महामारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर 46 60 हजार रुपए
वित्त व भौतिक सलाहकार 26 30 हजार रुपए
जनरल फिजिशियन (कार्डियोलॉजिस्ट) 04 80 हजार रुपए
फिजियोथेरेपिस्ट 20 20 हजार रुपए
काउंसलर 85 10 हजार
जनरल फिजिशियन 67 60 हजार
मेडिसिन कंसल्टेंट 48 80 हजार
पैरामेडिकल वर्कर 64 16 हजार
इन सभी के अलावे और भी कई पदों की विस्तार में जानकारी के लिए अधिसूचना विवरण जरूर देखें।
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें– https://nhmup2।onlineregistrationform।org/NHMUPDOC/Advertisement।pdf
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें-
https://nhmup2।onlineregistrationform।org/NHM_UP2/index।jsp
शैक्षणिक योग्यता– इन सभी पदों में से ज्यादातर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / डिग्री , 12th, 10th, एमबीबीएस, एमडी, एमएस रखी गई है, लेकिन डिडेल में जानने के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
आयु सीमा- आवेदकों की उम्र सीमा भी अलग- अलग पदों के लिए अलग- अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 40 साल है तो कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 60 साल रखी गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में सरकार की ओर से छूट भी दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इस सभी पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर किया जाता है।