एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एक बार फिर मैनेजर और जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की भर्तियों का इंतजार कर रहे थे, तो हो जाइए तैयार, क्योंकि जल्द ही इसके लिए आवेदन प्रक्रियाएं भी शुरू होने वाली है। आवेदन शुरू होने से पहले आप अपने सारे दस्तावेजों को सही कर लें, ताकि आगे चलकर आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े। तो आइए जानते हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन में क्या कुछ दिया है।
आवेदन शुरू होने की तारीख– 16 जुलाई 2018
आवेदन करने की आखिरी तारीख– 16 अगस्त 2018
फीस जमा करने की आखिरी तारीख– 18 अगस्त 2018
ऑफिशियल वेबसाइट– www.aai.aero
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- https://drive.google.com/file/d/1bk4Pk82860u7WnLWYvX67WYIIGjGEzuN/view
आवेदन के लिए यहां क्लिक करें– https://www.aai.aero/en/careers/recruitment
AAI 2018 की भर्ती में पद का नाम और संख्या
पद का नाम- मैनेजर, जूनियर एग्जिक्यूटिव
पदों की कुल संख्या- 908
मैनेजर पद की डिटेल
कुल पदों की संख्या- 496
पदों के नाम पद की संख्या शैक्षणिक योग्यता
मैनेजर (फाइनैंस) 18 बीकॉम+ आईसीडब्ल्यूए/सीए/एमबीए
मैनेजर (फायर सर्विसेज) 16
मैनेजर (टेक्निकल) 1
मैनेजर (इंजिनियरिंग इलेक्ट्रिकल) 52
मैनेजर (इंजिनियरिंग सिविल) 71 इन सब के लिए समकक्ष डिसिप्लिन में बीई/बीटेक
मैनेजर (ऑफिशल लैंग्वेज) 3 हिंदी/इंग्लिश में पीजी
मैनेजर (कमर्शल) 6
मैनेजर (ह्यूमन रिर्सोसेज) 5 ग्रेजुएशन+ एमबीए
मैनेजर (इलेक्ट्रॉनिक्स) 324 इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन में बीई/बीटेक
वेतन– 60,000 रुपए से 1,80,000 रुपए प्रति महीना
आयु सीमा- आवेदक की अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए।
आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।
जूनियर एग्जिक्यूटिव पद की डिटेल
कुल पदों की संख्या- 412
पदों के नाम पद की संख्या शैक्षणिक योग्यता
जूनियर एग्जिक्यूटिव(एयर ट्रैफिक कंट्रोल) 200 बीएसस फिजिक्स या मैथमेटिक्स में या बीई/बीटेक
जूनियर एग्जिक्यूटिव(फाइनेंस) 25 बीकॉम+ आईसीडब्ल्यूए/सीए
जूनियर एग्जिक्यूटिव(फायर सर्विसेज) 15 फायर/मकैनिकल/ऑटोमोबाइल में बीई/बीटेक
जूनियर एग्जिक्यूटिव(एयरपोर्ट ऑपरेशन) 69 साइंस ग्रैजुएट+ एमबीए
जूनियर एग्जिक्यूटिव(टेक्निकल) 10 ऑटोमोबाइल में बीई/बीटेक
जूनियर एग्जिक्यूटिव(ऑफिशियल लैंग्वेज) 6 हिंदी या इंग्लिश में पीजी
जूनियर एग्जिक्यूटिव(इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी) 27 कंप्यूटर साइंस/इंफर्मेशन साइंस में बीई/बीटेक
जूनियर एग्जिक्यूटिव(सीपीएमसी) 3 मैथमेटिकल/स्टैटिस्टिकल ऑपरेशनल रिसर्च में पीजी
जूनियर एग्जिक्यूटिव(ह्यूमन रिर्सोस) 32
जूनियर एग्जिक्यूटिव(कर्मशियल) 25 ग्रैजुएशन+ एमबीए
वेतन- 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए प्रति महीना
आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 27 साल होनी चाहिए।
आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।
इन दोनों ही पदों लिए एएआई की ओर से आरक्षित वर्ग की आयु सीमा में छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन– ऑल इंडिया
चयन प्रक्रिया
- इसमें आवेदक का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है।
- ऑनलाइन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार को दस्तावेज जांच/साक्षात्कार/ शारीरिक माप/वॉयस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
- दस्तावेज जांच के दौरान आवेदक के पास सभी डॉक्यूमेंट्स की ऑरिजनल कॉपी होना जरूरी है।
- किसी भी सरकारी संस्था में काम कर रहे आवेदक के साथ एनओसी होना अनिवार्य है।
- ऑनलाइन परीक्षा दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, चेन्नई, गोवाहाटी, इलाहाबाद, अहमदाबाद, हैदराबाद, नागपुर और तिरूवंतपुरम में आयोजित की जाएगी।