आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल करने का सपना देखने वालों युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया। क्योंकि काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) की ओर से नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 24 जनवरी से हो चुकी है। जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वे नाटा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। NATA के जरिए देशभर के संस्थानों में पांच साल के बीआर्क कोर्स में एडमिशन मिलता है।
इस साल NATA के दो टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। जो उम्मीदवार पहले परीक्षा में मिले अपने प्रतिशत से संतुष्ट नहीं है, वो भी इस दूसरे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार पात्रता के मापदंडों में बदलाव किए गए हैं। साथ ही नाटा के स्वरुप में भी बदलाव किया गया है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं नाटा से जुड़े सभी जरूरी जानकारियां।
आधिकारिक वेबसाइट- www.nata.in
महत्वपूर्ण तारीखें
पहले परीक्षा की तारीख- 14 अप्रैल 2019
दूसरे परीक्षा की तारीख- 7 जुलाई 2019
पहले परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख- 24 जनवरी से 11 मार्च 2019
दूसरे परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख- 24 जनवरी से 12 जून 2019
NATA 2019 – शैक्षणिक योग्यताएं
- उम्मीदवार का 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार का 12वीं में पीसीएम यानी फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के विषयों में भी 50 फीसदी अंकों से पास होना अनिवार्य है।
- पिछले साल तक उम्मीदवार का केवल गणित में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी था।
कैसे करें आवेदन
- नाटा के दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को तारीख के अनुसार रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके लिए आवेदक को नाटा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आवेदक को अपनी सभी जरूरी जानकारियां देने के साथ- साथ दस्तावेज अपलोड और आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा।
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म के फोटो कॉपी लेना ना भूलें।
आवेदन शुल्क
- यहां जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 1 परीक्षा के आवेदन शुल्क के रुप में 1800 रुपए और दोनों परीक्षाओं के लिए 3500 रुपए देने होंगे।
- एसटी/एससी उम्मीदवार को एक परीक्षा के लिए 1500 रुपए और दोनों परीक्षाओं के लिए 2800 रुपए देने होंगे।
NATA 2019 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
- NATA नाटा की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।
- NATA के परीक्षाओं को दो भागों में बांटा गया है।
- ऑनलाइन
- ऑफलाइन ड्राइंग
- पहले भाग के ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इससे पहले इस भाग के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता था।
- इस भाग के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- इसमें गणित और जनरल एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- वहीं ऑफलाइन ड्राइंग के दूसरे भाग के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
- इसमें 80 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे।
- NATA के एक परीक्षा कुल 200 अंकों की 3 घंटे के लिए ली जाएगी।
NATA 2019 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
- NATA ने इस बार परीक्षा के पैटर्न में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। उन बदलावों को सही से समझें।
- NATA के पिछले कुछ सालों के सैंपल पेपर की प्रैक्टिस जरूर करें।
- NATA में सफल होने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है। इसके लिए पढ़ाई के अलावा थोड़ा रिलेक्स होने का भी समय निकालें।
- मैथ्स की प्रैक्टिस हर रोज करें।
निष्कर्ष
सीओए साल 2006 से NATA की परीक्षा आयोजित कर रहा है। नाटा से जुड़े किसी और जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी कमेंट कर सकते हैं।