50 हजार से ज्यादा सैलरी पाने का मौका, LIC HFL ने निकाली बंपर भर्तियां

[simplicity-save-for-later]
2995
LIC HFL Recruitment 2018

स्नातक पास उम्मीदवारों के पास सुनहर मौका है भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी पाने का। जी हां, क्योंकि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) ने ३०० पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये वेकेंसी एलआईसी ने असिस्टेंट, एसोसिएट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है।

LIC HFL-महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- २१ अगस्त २०१८

आवेदन करने की आखिरी तारीख- ६ सितंबर २०१८

परीक्षा की तारीख- ६ या ७ अक्टूबर २०१८

पदों की कुल संख्या– ३००

पदों के नाम

असिस्टेंट- १५०

एसोसिएट- ५०

असिस्टेंट मैनेजर- १००

वेकेंसी डिटेल

राज्य/केंद्र शासित राज्य असिस्टेंट एसोसिएट असिस्टेंट मैनेजर
छत्तीसगढ़
मध्यप्रदेश ११
बिहार
झारखंड
उड़ीसा
त्रिपुरा
बंगाल ११
उत्तरप्रदेश
उत्तराखंड
दिल्ली(एनसीआर)
हरियाणा
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
राजस्थान
चंडीगढ़
कर्नाटक १०
आंध्रप्रदेश
तेलंगाना
केरल
पांडुचेरी
तमिलनाडु १९
गुजरात
महाराष्ट्र १७
कुल १५० ५० १००

 

  • ध्यान रहे इच्छुक आवेदक इन तीनों पदों में से केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • असिस्टेंट और एसोसिएट पद के लिए आवेदक इन राज्यों में से केवल किसी एक राज्य से एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।
  • किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने पर उनमें से कोई एक रजिस्टेशन ही मान्य होगा।
  • उम्मीदवार का आवेदन जिस राज्य से होगा, पहले उसकी पोस्टिंग वहीं दी जाएगी। लेकिन बाद में इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

उम्र सीमा

  • इन सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा २१ साल से अधिकतम २८ साल होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

  • असिस्टेंट पद के लिए इच्छुक आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम ५५ फीसदी अंकों के साथ स्नातक पास होनी चाहिए।
  • एसोसिएट पद के लिए आवेदक कम से कम ६० प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और सीए इंटर होना अनिवार्य है।
  • असिस्टेंट मैनेजर के उम्मीदवार का ६० फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और MBA या PGDBM/PGPM/PGDM होना अनिवार्य है।

LIC HFL-वेतनमान

असिस्टेंट मैनेजर- २२२५७ रुपये प्रति महीने

एसोसिएट मैनेजर- ३३४९८ रुपये प्रति महीने

असिस्टेंट मैनेजर- ५२२०० रुपये प्रति महीने

ऑफिशयल वेबसाइटwww.lichousing.com

नोटिफिकेशन- http://www.lichousing.com/downloads/Detailed_Advertisement_2018.pdf

कैसे करें आवेदन

  • आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहलेऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहांहोमपेज पर दिए गए करियर के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Recruitment of Assistants, Associates and Assistant Managers में दिए गए ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गयी सभी जानकारियों को भरकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।

चयन प्रक्रिया

  • इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए लिया जाएगा।
  • ऑनलाइन एग्जाम पूरे २०० नंबर की ली जाएगी। जिसमें २०० प्रश्न पूछे जाएंगे और डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  1. इंग्लिश लैंग्वेज
  2. लॉजिकल रीजनिंग
  3. जनरल अवेयरनेस
  4. न्यूमैरिकल एविलिटी

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। इसका कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई में है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य खरीद/निर्माण/ मरम्मत और नए/मौजूदा फ्लैटों/ घरों की मरम्मत के लिए व्यक्तियों को लंबी अवधि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। क्या आप भी एलआईसी HFL के इन पदों के लिए इच्छुक हैं? और यदि आप को इससे जुड़ी और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में लिख कर हमसे शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.