इंडियन कोस्ट गार्ड ने यांत्रिक पदों के लिए निकाली भर्तियां, 23 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

[simplicity-save-for-later]
3123
Indian coast Guard 2018 Recruitment

अगर आप इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। जी हां, क्योंकि इंडियन कोस्ट गार्ड ने यांत्रिक पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इंडियन कोस्ट गार्ड हर साल अलग- अलग पदों के लिए वेकेंसी निकालता रहता है। तो ऐसे में अगर आपके पास यांत्रिक पद से जुड़ी सारी योग्यताएं हैं, तो फिर देर किस बात की। इंडियन कोस्ट गार्ड ने फिलहाल इसके लिए नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया है, लेकिन इसके आवेदन की तारीख बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में ये आपके लिए गोल्डेन चांस हो सकता है कि आप अपने सारे दस्तावेजों को इकट्ठा कर लें।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख– 23 जुलाई 2018

आवेदन की आखिरी तारीख– 1 अगस्त 2018

एडमिट कार्ड डाउनलोड की तारीख– परीक्षा से 10-15 दिन पहले

उम्र सीमा

  • इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 और अधिक से अधिक 22 साल होनी चाहिए।
  • उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मैट्रिक या उसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एलेक्ट्रोनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही इन कोर्सेज में 60 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए।
  • डिप्लोमा कोर्स में आरक्षित वर्गों के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन

  • जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 23 जुलाई से 1 अगस्त 2018 तक केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद जरूरी विवरण को पढ़ते हुए अपने फॉर्म को सबमिट करें।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करें http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_15_1819pdf

आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों आवेदन किए गए सभी फॉर्म की पहली तो छंटनी की जाएगी। डिप्लोमा में मिले नंबर के आधार पर फार्म की छंटनी होगी।
  • इसमें चयनित हुए आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • जो आवेदक लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट(PFT) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इन प्रक्रिया में 2 से 3 दिन लगते हैं।
  • इन सभी प्रोसेस में पास हुए आवेदक को जनवरी 2019 से ड्यूटी पर भेजा जाएगा।

सिलेब्स

  • लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते हैं।
  • परीक्षा में मेकेनिक/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलिकॉम्यूनिकेशन और जनरल नॉलेज, रिजनिंग, एप्टिट्यूड, इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं।

PFT के लिए जरूरी

  • 6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी होनी चाहिए।
  • 20 उठक- बैठक
  • 10 पूस-अप

जरूरी दस्तावेज

  • ई-एडमिट कार्ड की तीन कॉपी
  • 10वीं की ऑरिजनल मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा का सार्टिफिकेट और सभी सेमेस्टर की ऑरिजनल मार्क्सशीट
  • पहचान पत्र के लिए वोटर कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
  • आरक्षित वर्गों के लिए ऑरिजनल कास्ट सर्टिफिकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.