अगर आप भी इंश्योरेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, तो न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड आपको दे रही है ये मौका। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने क्लास थर्ड असिस्टेंट पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप ने भी स्नातक की डिग्री ले ली है, तो जल्द करें आवेदन। क्योंकि NIACL में असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2018 से ही शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– 31 जुलाई 2018
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख– 08 और 09 सितम्बर 2018 (संभावित)
मेन्स परीक्षा की तारीख– 06 अक्टूबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख– परीक्षा से 10 दिन पहले
वेकेंसी
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने साल 2018 के लिए असिस्टेंट पदों के लिए कुल 685 भर्तियां निकाली हैं।
जनरल- 375
ओबीसी- 113
एससी- 105
एसटी- 60
ऑफिशियल वेबसाइट– https://www.newindia.co.in
लॉग इन के लिंक– http://ibps.sifyitest.com/niaasntjul18/
आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें- https://www.newindia.co.in/cms/14cf76e0-5eef-496c-a801-1686628f4c9c/Detailed%20Advertisement-English-Assistant%20Recruitment%20Exercise-2018.pdf?guest=true
उम्र सीमा
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 30 जून 2018 तक कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए।
- उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या उसके समकक्ष की डिग्री होना जरूरी है।
- SSC/HSC/इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन लेबल में उम्मीदवार का अंग्रेजी विषय में पास होना जरूरी है।
- इच्छुक आवेदक जिस भी राज्य के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
योग्यता
- भर्ती के लिए परीक्षार्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- नेपाल, भूटान, तिब्बती रिफ्यूजी जो भारत 1 जनवरी 1962 से पहले आकर बस चुके हैं, उन्हें भी योग्य माना जाएगा।
- ऐसे भारतीय नागरिक जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका के साथ ही पूर्वी अफ्रीकी देश जैसे केन्या, यूगांडा, तनजानिया, मलावी, इथोपिया और वियतनाम देशों से प्रवास करने के बाद भारत आ बसे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन सभी परीक्षार्थियों के पास भारत सरकार द्वारा योग्यता के लिए जारी प्रमाणपत्र का होना आवश्यक है।
वेतन
- NIACL में असिस्टेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवार को हर महीने 14,435 से 40,080 रुपये सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट पद में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को इन तीन चरणों से होकर गुजरना होगा।
- प्रीलिम्स परीक्षा
- मेन्स परीक्षा
- रिजनल लैंग्वेज टेस्ट
सिलेब्स और परीक्षा पैटर्न
- इस परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- अंग्रेजी भाषा (English Language)
- सोचने की क्षमता (Reasoning Ability)
- संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)
- परीक्षा में इन तीनों विषयों के लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाता है। यानी कि तीनों ही विषयों के लिए 20- 20 मिनट।
- ये परीक्षा 100 नंबर की ली जाती है। जिसमें की अंग्रेजी और रिजनिंग 30- 30 नंबर के होते हैं और संख्यात्मक क्षमता 35 अंकों की।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी – 600 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व कर्मचारी- 100 रुपए