कैसे करें डीएमआरसी (DMRC) परीक्षा की तैयारी

[simplicity-save-for-later]
8141
how to crack sbi po exam

किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ और भी कई बातें जरुरी होती हैं | जिसमें सबसे पहले आपको अपने पढ़ने का समय प्रत्येक विषय के हिसाब से निर्धारित करना चाहिए | प्रतिदिन आपको किस विषय को कितना समय देना है | इसका निर्धारण जरुरी है, जो विषय आपको कठिन लगता हो उसे ज्यादा समय दें और यदि किसी विषय में आपको कोई कठनाई आ रही है, तो दोस्तों से या अपने भाई बहन से पूछने में हिचकें नहीं|

अपने आपको तरोताज़ा रखने के लिए पढाई के बीच में अंतराल देकर पढाई करें | दोस्तों से बात करें अथवा दोस्तों के साथ खेलें, अपना मनपसंद संगीत सुनें | इससे ध्यान एकत्रित करने में सहायता मिलती है और हम जो भी पढ़ते हैं उसे अच्छे से समझ पाते हैं, पढ़ते समय रटने की बजाय समझने की कोशिश करें | इससे आपके सफल होने की सम्भावना बढ़ जाएगी और सबसे आखिर में किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय अपनी नींद पूरी लें| अन्यथा आप बीमार भी पड़ सकते हैं और आपने जितनी भी कढ़ी मेहनत की हो लेकिन आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते और बुज़ुर्गों ने कहा भी है की स्वास्थ्य ही सफल जीवन की कुंजी हैपरीक्षा में सफलता हेतु आप निम्नलिखित पुष्तकों का उपयोग कर सकते हैं:

1 प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका

2 किरण पब्लिकेशन मासिक पत्रिका

3 कॉम्पेटीशन सक्सेस रिव्यु पत्रिका

4 जागरण जोश मासिक पत्रिका

इन सबके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी पिछले वर्षो की परीक्षा पेपर हल करके या फिर पिछले पाँच वर्षो के प्रश्नपत्र हल करके भी परीक्षा तैयारी सकते हैं, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार और दिल्ली सरकार का एक संयुक्त उद्यम है इसमें सिलेक्शन 4 तरीके से होगा :

स्टेज  1 : एक लिखित परीक्षा है (2 पेपर)स्टेज

2: एक मनोविज्ञानं की परीक्षा है (क्वालफाइइंग)स्टेज

3: एक साक्षात्कार( इन्टर्व्यू ) होता हैस्टेज

4: मेडीकल परीक्षालिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैंपहले पेपर मैं कुल 120 प्रश्न होते हैं जिनके जवाब टिक लगाकर देने होते हैं  | जो 90 मिनट में हल करने पड़ते हैं  |दूसरे पेपर में अंग्रेजी के 60 सवाल होते हैं ,और उन्हें भी टिक लगाकर सही उत्तर देना होता है और इसके लिए 45 मिनट मिलते हैं ।

पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:

पहला पेपर:

  1. इंगग्लिश  लैंगग्वज
  2. जेनरल अवेर्नस
  3. कम्प्यूटर अवेर्नस
  4. साइअन्स
  5. नूमेरकल अबिलिटी
  6. लाजिकल अबिलिटी
  7. रीज़निंग

दूसरा पेपर:

  1. काम्प्रीहेन्शन
  2. ऐड्वर्ब
  3. पार्ट्स ऑफ़ स्पीच
  4. प्रेपज़िशन
  5. डाइरेक्ट एंड इन्डरेक्ट स्पीच
  6. ऐक्टिव एंड पैसिव वौइस्
  7. सिननिम एंड ऐन्टनिम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.