स्नातक पास युवाओं के लिए ERDO बिहार ने निकाली १३६३४ पदों पर भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन

[simplicity-save-for-later]
3021
ERDO Recruitment 2018

शिक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (ERDO) बिहार ने कई विभिन्न पदों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्तियों की जानकारी ईआरडीओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.erdo.in पर दी है। ईआरडीओ ने इस बार यह वैकेंसी बिहार एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेश में बेसिक एजुकेशन टीचर (BTT), ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC) और डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर (DEC) के पदों पर निकाली है। साथ ही ये भर्तियां १३६३४ पदों के लिए निकाली गई हैं, इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये भर्तियां बिहार के ७ जिलों के लिए निकाली गई है।

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– १८ अक्टूबर २०१८

पदों की कुल संख्या– १३६३४

बेसिक एजुकेशन टीचर (BTT)– १३२२२

ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC)–  ३८३

डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर (DEC)– २९

उम्र सीमा

  • इन सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग- अलग रखी गई है।
  • बेसिक एजुकेशन टीचर (BTT)न्यूनतम २१ से लेकर अधिकतम ४५ साल
  • ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC)- न्यूनतम २२ से लेकर अधिकतम ४५ साल
  • डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर (DEC)- न्यूनतम २४ से लेकर अधिकतम ४५ साल
  • इन सभी पदों के लिए आरक्षित वर्गों में छूट का भी प्रावधान है।

 

शैक्षणिक योग्यताएं

  • बेसिक एजुकेशन टीचर (BTT) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही यहां टिचिंग से संबधित डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड/एनटीटी/बीटीसी/डीएड/बीपीएड या किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर (DEC) के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • https://www.erdo.in/apply-online.php
  • यहां पूछे गए सभी जरूरी विवरणों को भरें और Submit करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करने का ऑप्शन नजर आएगा।
  • यहां Pay Now पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। वहां अपना नेट बैंकिंग डिटेल डालें।
  • यहां से पेमेंट करने के बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • यहां उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी भी लिंक करनी होगी।
  • इसके बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन शुल्क

बेसिक एजुकेशन टीचर (BTT) के लिए

जनरल- ४५० रुपए

एससी/एसटी- २५० रुपए

पीएच- ५० रुपए

ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC) और डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर (DEC) के लिए

जनरल- ६०० रुपए

एससी/एसटी- ४०० रुपए

पीएच- ५० रुपए

बिहार के इन ७ जिलों के लिए निकाली गई है भर्तियां

  • तिरहट
  • दरभंगा
  • कोसी
  • पूर्णियां
  • भागलपुर
  • मुंगेर
  • मगध

वेतनमान

बेसिक एजुकेशन टीचर (BTT)- १०५०० रुपए प्रति महीने

ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC)- १८४५० रुपए प्रति महीने

डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर (DEC)- २६२०० रुपए प्रति महीने

चयन प्रक्रिया

  • ERDO २०१८ के इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।
  • जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है।
  • लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

अगर आप भी ERDO के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तारीख से पहले आवेदन करदें। अगर आपको और किसी सरकारी नौकरी की तलाश हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.