बिहार विधानसभा में ग्रुप डी के लिए निकली १६६ भर्तियां, १०वीं पास कर सकते हैं आवेदन

2514
Bihar govt jobs 2018

अब १०वीं पास भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी। जी हां, अगर आप १०वीं पास हैं और करना चाहते हैं sarkari naukri  तो ये मौका आपको दे रही है बिहार सरकार। क्योंकि बिहार विधानसभा ने ग्रुप डी के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली है। इसमें ड्राइवर, ऑफिस अटेन्डेंट, लाइब्रेरी अटेन्डेंट समेत ८ पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो ध्यान दें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत २३ अक्टूबर से हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। तो चलिए विस्तार से आपको बताते हैं बिहार सचिवालय की ओर से जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के बारे में।

 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- २३ अक्टूबर २०१८

आवेदन करने की आखिरी तारीख- २२ नवंबर २०१८ (शाम ५ बजे तक)

 

पदों की कुल संख्या- १६६

पदों के नाम और संख्या

ऑफिस अटेन्डेंट- ९०

ऑफिस अटेन्डेंट वॉचमैन- ९

ऑफिस अटेन्डेंट स्वीपर- १०

ऑफिस अटेन्डेंट गार्ड- २०

ऑफिस अटेन्डेंट फर्राश- ६

लाइब्रेरी अटेन्डेंट- ७

सीक्वेंस डिस्ट्रीब्यूटर- १०

ड्राइवर- १४

 

उम्र सीमा

  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा १ अगस्त २०१८ तक कम से कम १८ साल और ज्यादा से ज्यादा ३७ साल तय की गई है।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
  • अनारक्षित श्रेणी की महिला, पिछड़ा वर्ग के लिए ४० साल, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए ४२ साल अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

  • बिहार विधानसभा की ओर से निकाले गए इन ८ पदों की वैकेंसी के लिए सभी की शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है।
  • ड्राइवर के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके समकक्ष होने के साथ- साथ वाहन चालन का वैध लाइसेंस होना जरूरी है।
  • बाकी के सभी पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से १०वीं पास या उसके समकक्ष होना जरूरी है।

आरक्षण

  • बिहार विधानसभा की ओर से निकाले गए इन पदों की वैकेंसी के लिए आरक्षण का लाभ केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा जो बिहार राज्य के मूल निवासी होंगे। बिहार से बाहर के आवेदकों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आरक्षण का दावा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उससे जुड़े दस्तावेज दिखाने होंगे।

 

आधिकारिक वेबसाइटhttp://vidhansabha.bih.nic.in/index.html

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://vidhansabha.bih.nic.in/pdf/recruitment/Advertisemnt%20No-%2004-18.pdf

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें- https://blas.online-ap1.com/

 

कैसे करें आवेदन

  • आवेदक ऑनलाइन आवेदन के लिंक https://blas.online-apcom/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आवेदक को साइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। जहां उन्हें अपना मोबाइल नंबर, यूजर नेम और पासवर्ड देना देना होगा।
  • आवेदक फॉर्म भरने के बाद अपनी हाल की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • फॉर्म भरने के बाद उस सबमिट कर दें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन का भुगतान करें।

आवेदन शुल्क

जनरल/ ओबीसी- १०० रुपए

बिहार राज्य के एससी/ एसटी- २५ रुपए

महिला वर्ग- नि:शुल्क

 

चयन प्रक्रिया

  • चालक के पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। जिसमे सफल होने वाले आवेदकों को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुज़रना होगा।
  • इसके अलावा बाकी सभी पदों के लिए केवल इंटरव्यू होगा। जो १०० अंकों का होगा।

 

निष्कर्ष

बिहार विधानसभा की ओर से समय- समय पर कई वैकेंसी निकाली जाती है। ऐसे में अगर आप बिहार विधानसभा की ओर से निकलने वाले और भी वैकेंसी के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.