अगर आप 12वीं पास हैं तो जल्द करें इस पद के लिए अप्लाई, RSMSSB ने निकाली भर्तियां

3021
RSMSSB Recruitment 2018

अगर आप 12वीं पास हैं और अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो फटाफट राजस्थान सरकार की ओर से निकाले गए इस भर्ती के लिए आवेदन करें। क्योंकि राजस्थान में 12वीं पास के लिए स्टेनोग्राफर पद की भर्तियां निकाली गई हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अलग- अलग विभागों के लिए 1085 पदों पर स्टेनोग्राफर की भर्तियां निकाली है। RSMSSB बोर्ड ने ये नौकरियां शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा राज्य के अधीनस्थ विभाग के लिए निकली है। आवेदक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– 10 अगस्त 2018

परीक्षा का समय– सितम्बर या अक्टूबर

ऑफिशियल वेबसाइटwww.rsmssb.rajasthan.gov.in

नोटिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें- http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/FullAdvt_Stenographer2018_2957_04072018.pdf

कुल पदों की संख्या– 1085

विभाग- शासन सचिवालय

पदों की संख्या- 70

विभाग- राजस्थान लोक सेवा आयोग

पदों की संख्या- 5

विभाग- राज्य के अधीनस्थ विभाग

पदों की संख्या- 1010

आयु सीमा– न्यूनतम 18 साल से लेकर अधिकतम 40 साल तक के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता– आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ में NIELIT द्वारा कंप्यूटर अवधारणा पर सर्टिफिकेट कोर्स भी अनिवार्य है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

आवेदन शुल्क

सामान्य/क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग- 450 रुपए

नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग- 350 रुपए

समस्त विशेष योजना/राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- 250 रुपए

जिनके परिवार की वार्षिक आए 2.5 लाख से कम है- 250 रुपए

चयन प्रक्रिया

  • स्टेनोग्राफर पद के लिए चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
  • पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी और दूसरे चरण में स्टेनोग्राफी परीक्षण या कंप्यूटर और टंकण की परीक्षा ली जाएगी।
  • दोनों ही चरणों में कुल 200 अंकों की परीक्षाएं ली जाएगी।
  • पहले चरण यानी की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, दैनिक ज्ञान, राजस्थान का सामान्य ज्ञान और हिंदी, अंग्रेजी के विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
  • पहले चरण में पूछे जाने वाले सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • आवेदक का पहले चरण की परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक आना अनिवार्य है. इससे कम नंबर लाने वाले आवेदक को दूसरे चरण की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • आवेदक का स्टेनोग्राफर के पद को पाने के लिए पहले चरण में कम से कम 40 प्रतिशत और दूसरे चरण में कम से कम 36 प्रतिशत अंकों का आना अनिवार्य है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हर चरण की परीक्षा में 5 प्रतिशत अंकों पर छूट दी गई है।
  • उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर और टंकण की परीक्षा देना अनिवार्य है। साथ ही परीक्षा के समय आवेदक खुद का ही कंप्यूटर और पेन, पेंसिल ले कर जाएगा।

सिलेब्स की ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर दी गयी है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.