IRDA एग्जाम पास करने के लिए लाभदायक टिप्स

[simplicity-save-for-later]
7775

यह एग्जाम इन्शुरन्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा लिए जाता है I इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थी को दो घंटों का समय दिया जाता है। हम आपको IRDA के एग्जाम को पास करने के लिए कुछ टिप्स देंगे और साथ ही इस एग्जाम के सिलेबस के बारे में भी बताएंगे।

एग्जाम का पैटर्न

इस एग्जाम के लिए आपको 2 घंटों का समय दिया जाता है और इसका कुल स्कोर 100 होता है। किसी भी कैंडिडेट को इस एग्जाम को पास करने के लिए कम से कम 50% स्कोर लाना अनिवार्य होता है I एग्जाम के पहले हर कैंडिडेट की प्रैक्टिकल क्लासेज भी होती हैं। यह एग्जाम ऑनलाइन दिया जाता है और इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत कम लोगों के पास है।
एग्जाम का सिलेबस

इस एग्जाम के सिलेबस को दो भागो में डिवाइड किया गया है :

1. जनरल इन्शुरन्स
जनरल इन्शुरन्स में इंट्रोडक्शन, प्रिंसिपल्स, डॉक्युमेंट्स, लेजिस्लेटिव और रेगुलेटरी मैटर्स, फायर इन्शुरन्स, थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ़ रेटिंग, मरीन इन्शुरन्स, मोटर इन्शुरन्स, पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स, लायबिलिटी इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स, रूरल इन्शुरन्स, इंजीनियरिंग इन्शुरन्स, गवर्नमेंट स्कीम्स फॉर सोशल सेक्टर, मिसलेनियस इन्शुरन्स 1 एंड 2, पर्सनल डेवलपमेंट, रिस्क मैनेजमेंट, फंक्शन्स ऑफ़ एजेंट, प्रोसीजर फॉर बिकमिंग एजेंट, फंडामेंटल्स ऑफ़ एजेंसी लॉ, बिहेवियरल आस्पेक्ट्स, सेल्समैनशिप एंड आर्गेनाईजेशन के बारे में बताया जाता है I

2. लाइफ इन्शुरन्स
लाइफ इन्शुरन्स में इंट्रोडक्शन, लेजिस्लेटिव एंड रेगुलेटरी मैटर्स, प्रोसीजर फॉर बिकमिंग एजेंट, आर्गेनाईजेशन, फंक्शन्स ऑफ़ एजेंट, फंडामेंटल प्रिंसिपल्स ऑफ़ लाइफ इन्शुरन्स, इन्शुरन्स सेल्समैनशिप , फाइनेंसियल प्लानिंग एंड टैक्सेशन , डाक्यूमेंट्स, लाइफ इन्शुरन्स प्रोडक्ट्स, कम्प्यूटेशन ऑफ़ प्रीमियम / बोनसेस, ऑप्शन्स, गारंटीस की जानकारी दी जाती है I

एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स

1.सबसे पहले एक शेड्यूल बनाना और उसके हिसाब से चलना काफी ज़रूरी है। इससे आप चीज़ों को जल्दी नहीं भूलेंगे और एग्जाम में सफल होंगे I
2.अगर कोई न्यूमेरिकल सवाल है तो उनकी अच्छे से प्रैक्टिस करें I आप प्रैक्टिस करने के लिए पिछले सालों के एग्जॉम पेपर्स भी देख सकते हैं I
3.इस एग्जॉम को पास करने के लिए, आपके कम्युनिकेशन स्किल्स भी काफी अच्छे होने चाहिए I
4.आपको पॉलिसीस की पूरी जानकारी होनी चहिये, इसलिए अपने आप को हर तरह से तैयार रखें I
5.हर टॉपिक को अच्छे से पढ़ना जरुरी है ताकि एग्जाम देते वक़्त आपको सब कुछ याद रहे I

अगर आप इन सब चीज़ों को दिमाग में रखेगे तो IRDA एग्जाम पास करना बहुत ही आसान बात होगी I आपको इस एग्जाम के पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है, केवल सिलेबस को पूरा कर लेना ही बहुत नहीं है I हमारी बताई गयी आसान टिप्स आपको अवश्य ही इस एग्जाम में सफल होने में मदद करेंगीं I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.