‘भारत के वीर’ ऐप के बारे में जानें

3301

भारतीय अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार के ‘भारत के वीर’ सुझाव पर सरकार ने मुहर लगा दी है | अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के घरवालों को  वेबसाइट और मोबाइल ऐप के ज़रिये आर्थिक सहायता पहुंचाने का तरीकाशुरू हो गयी है | फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत के वीर’ वेबसाइट और मोबाइल ऐप को लांच किया | इस प्रकार का ऐप और वेबसाइट जो शहीद जवानों के परिजनों की मदद करे, देश में पहली बार शुरू किया गया है| इस ऐप और वेबसाइट का आईडिया अक्षय का था जो उन्होंने सर्कार को दिया | अक्षय के इस बेहतरीन आईडिया के लिए राजीव महर्षि, गृह सचिव, ने उनको विशेष धन्यवाद भी दिया | इस वेबसाइट और ऐप के ज़रिये इकठ्ठा हुई राशि को अर्द्धसैनिक बल के जवानों के परिजनों के खाते में जमा कर दिया जायेगा |

‘भारत के वीर’ वेबसाइट और ऐप के ज़रिये कोई भी अपनी इच्छा और क्षमता अनुसार किसी भी शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता दे सकता है या फिर वो  ‘भारत के वीर’ कोष में सहायता राशि जमा करवा सकता है | दान देने वालों को उनकी इस सहायता के लिए सर्कार द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा | एक जवान के परिजनों को दी जाने वाली अधिकतम सहायता राशि  की सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है | सरकार द्वारा तय की गयी राशि सीमा पूरी होने पर सबंधित शहीद के परिवार की मदद का विकल्प अपने आप हे वेबसाइट से हट जायेगा | एक जवान को अधिकतम 15 लाख की सहायता दी जा सकती है, ताकि ज़ादा से ज़ादा शहीद जवानों के परिजनों को मदद मिल सके|

पिछले साल ११ मार्च को छत्तीसगढ़ में जो नक्सली हमले हुए उसमे सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हुए थे, उन शहीदों के परिजनों को अक्षय ने अपनी तरफ से नौ-नौ लाख रुपये की मदद भी दी थी| अक्षय कुमार ने ये भी कहा की ‘भारत के वीर’  उनके सपने पुरे होने जैसा है, क्यूंकि ‘भारत के वीर’ को मात्र ढाई महीने के भीतर बनाया गया है |उनके इस सुझाव को सफल बनाने में सरकार की मदद को उन्होंने सरहाया और बधाई भी दी |

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल “सीआरपीएफ” के शौर्य दिवस पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के जवानों की बड़ाई करते हुए कहा कि माओवादियों के प्रभाव में लगभग 45% तक की कमी दिखी है पिछले कुछ सालों में और इसका श्रेय देश के बहादुर जवानों को जाता है | जवानों की तारीफ में उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर जैसी सुन्दर जगह में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमारे वीर जवानों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, लेकिन जवानो की दरियादिली देखिये की वो संकट की घड़ी में इन्हीं दुर्व्यवहार करनेवालों की जान बचाते हैं|

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.